हरियाणा सरकार एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वाले यात्रियों के लिये जल्द ही बस सेवा शुरू करने जा रही है। ताकि यात्रियों को होने वाली परेशानियों को कम किया जा सके, इसके लिये राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, एमपी, उत्तराखंड के अलावा चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को चिट्ठी लिखी है। कोरोना संकट के कारण हरियाणा सहित पूरे देश में लॉकडाउन लागू है लेकिन लॉकडाउन के चौथी बार विस्तार के बाद संबंधित राज्य सरकार इसमें किस तरह की छूट आम लोगों को मिले इसका निर्णय ले सकती हैं।
करीब दो महीनों तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहने से आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है, लेकिन अन्य राज्यों के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा की शुरुआत होने के बाद लोगों को राहत मिल सकेगी। ये लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। दरअसल, कोरोना संक्रमण के चेन को रोकने के लिये इस तरह का कठोर निर्णय सरकार ने लिया है।