सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ में रिटायर्ड IPS के घर लाखों की चोरी करने वाला दबोचा गया, बेटी के घर पर भी हाथ किया था साफ

थाना गोमतीनगर पुलिस टीम द्वारा लाखों की चोरी के मामले में शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किए गए आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात और अन्य सामान बरामद किया गया है।

Rajat Mishra
  • Sep 11 2024 4:40PM

इनपुट- देवेश वर्मा, लखनऊ

 
थाना गोमतीनगर पुलिस टीम द्वारा लाखों की चोरी के मामले में शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किए गए आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात और अन्य सामान बरामद किया गया है। दरअसल दिनांक 08.09.2024 को राजू बाबू सिंह सेवानिवृत्त आईपीएस निवासी विनीतखण्ड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था; जिसमे नौकर द्वारा लाखो की ज्वैलरी चोरी कर लेने के सम्बन्ध शिकायत की गयी थी। 
 
इस मुकदमे में घटनास्थल का निरीक्षण उच्चाधिकारी एवं थाना पुलिस द्वारा किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारी के निर्देशन में उपरोक्त अभियोग में चोरी गये सामान की बरामदगी हेतु अभियुक्तों की तलाश की ही जा रही थी कि आज खरगापुर आउटर के पास आरोपियों को ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। 
 
जानकारी के अनुसार ये आरोपी घर में घरेलू नौकर का कार्य करते थे तथा काम करते हुए धीरे-धीरे बिना किसी को पता चले चोरी से थोडा थोडा सामान चोरी करते रहे। घटना कारित करने वाले अन्य अभियुक्त शैलेन्द्र की तलाश जारी है, शीघ्र ही शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी की जायेगी। लखनऊ के गोमती नगर इलाके में रिटायर्ड IPS के घर आरोपी 10 साल से नौकरी कर रहा था। नौकर ने कुछ दिन पहले उनकी बेटी के घर से सामान चोरी किया था। उस दौरान माफी मांगकर बच गया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार