इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने आज संस्कृति स्कूल, सी0जी0 सिटी के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण विवेक श्रीवास्तव, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि, अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पाया कि ब्लॉक-3 एवं ब्लॉक-5 का सिविल कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि ब्लॉक-4 का कार्य अभी अपूर्ण है। इस पर उन्होंने कार्यों में तेजी लाकर निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विगत बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन स्थिति की भी समीक्षा की। बेसमेंट में पीसीसी कार्य को 15 मई, 2025 तक पूरा करने के निर्देश के क्रम में पाया गया कि कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है, जो सराहनीय है।
आंतरिक विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि रोड निर्माण में पीसीसी कार्य अभी शेष है, जिसे 31 मई 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। वहीं असेंबली ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड एवं पार्किंग के कार्य लगभग पूर्णता के चरण में हैं। बाह्य विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि 02 लॉन टेनिस कोर्ट, 01 बास्केटबॉल कोर्ट तथा 02 स्केटिंग कोर्ट का कार्य 15 मई तक पूर्ण किया जाए। इसके अतिरिक्त, बस पार्किंग का निर्माण कार्य और ब्लॉक-4 में चल रहे सिविल इंटरनल कार्यों को 31 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने ब्लॉक-1 एवं ब्लॉक-2 में फर्नीचर, लैब उपकरण, ऑडिटोरियम उपकरण, फॉल सीलिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम एवं इंडोर गेम्स से संबंधित सुविधाएं शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने पर बल दिया। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि स्कूल भवन एवं परिसर के आसपास बड़े साइनेज बोर्ड लगाए जाएं, ताकि यह परिसर आकर्षक एवं सुव्यवस्थित दिखाई दे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें और सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराएं ताकि संस्कृति स्कूल सी0जी0 सिटी आगामी शैक्षणिक सत्र से सुचारु रूप से संचालित हो सके।