सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

टेंट में अकेली महिला बनी दरिंदगी की शिकार, रेप के बाद की हत्या; सुहैल, आदिल ,फिरदौस सहित कई गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से एक रेप और हत्या का मामला सामने आया है।

Deepika Gupta
  • May 6 2025 1:28PM

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से एक रेप और हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक 45 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध के मामले में पुलिस ने चार संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला रविवार ( 4 मई 2025) का है।   

यह घटना श्रीनगर के ब्रेन निशात इलाके की है। पीड़िता, जो कि रियासी जिले की निवासी थी और इन दिनों अपने परिवार के साथ ब्रेन निशात क्षेत्र में टेंट डालकर रह रही थी, टेंट में अकेली थी। उसका पति और अन्य परिजन अपने मवेशियों को चराने गए हुए थे। बताया जा रहा है कि महिला के पास कुछ लोग पहुंचे और घिनौनी हरकत की। आरोपियों ने महिला के साथ रेप करने का प्रयास किया। इस दौरान उसके साथ बर्बरता की गई।

चश्मदीदों के अनुसार महिला की चीखें सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, जहां उन्होंने कुछ संदिग्धों को भागते देखा। स्थानीय लोगों ने स्थिति को समझते हुए टेंटों की जांच की, जिसके बाद एक टेंट में महिला खून से लथपथ हालत में मिली। उसके कपड़े फटे हुए थे, जिससे प्रथम दृष्टया दुष्कर्म की आशंका और भी प्रबल हुई। महिला को तात्कालिक रूप से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

निशात थाना प्रभारी परवेज अहमद वानी ने इस भयावह घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर नंबर 35/2025 दर्ज किया गया है और जांच प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस की ओर से जारी जानकारी के अनुसार जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान इस प्रकार है – सुहैल बशीर भट पुत्र बशीर अहमद निवासी अशम सुंबल (बांडीपुरा), आदिल अली भट पुत्र अली मोहम्मद निवासी जीठयार (निशात), फिरदौस अहमद राथर पुत्र गुलाम अहमद निवासी जीठयार (निशात) और सुहैल अफजल भट पुत्र मोहम्मद अफजल निवासी पहलू ब्रेन (निशात)।

इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है। सोमवार को ब्रेन निशात और आसपास के क्षेत्रों में स्वतःस्फूर्त हड़ताल रही। स्थानीय निवासियों ने धरना प्रदर्शन कर पुलिस से आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।








सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार