उत्तराखंड की देवभूमि एक बार फिर भक्तिरस में रंगने जा रही है, क्योंकि बाबा केदारनाथ के पवित्र धाम के कपाट 2 मई को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ खोले जाएंगे। इस शुभ अवसर को लेकर तीर्थनगरी केदारघाटी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है। दूर-दूर से आए श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इस वर्ष केदारनाथ मंदिर की सजावट अभूतपूर्व रही है। ऋषिकेश और गुजरात से आए पुष्प विशेषज्ञों ने मंदिर को 108 क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया है, जिससे पूरा मंदिर परिसर अलौकिक छटा बिखेर रहा है। मंदिर की भव्यता और सुगंधित वातावरण ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है।
प्रशासन ने कसी कमर
कपाट खुलने के इस शुभ अवसर को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं। यात्रियों की सुविधा हेतु सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और चिकित्सा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया है। पुलिस बल, एसडीआरएफ टीमें और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पंचमुखी डोली के स्वागत में बही भक्ति की बयार
गुरुवार शाम को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली मंदिर परिसर में पहुंचेगी। डोली के स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां भजन-कीर्तन और भक्ति संगीत की गूंज सुनाई देगी। इससे केदारनाथ धाम में भक्तिभाव चरम पर पहुंच जाएगा।
चारधाम यात्रा का औपचारिक शुभारंभ
कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी। आने वाले महीनों में लाखों श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा पर निकलेंगे, जिससे न सिर्फ धार्मिक उल्लास फैलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी संबल मिलेगा।