बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में 9 दिसबंर यानी की शनिवार देर रात नैनीताल हाईवे पर एक ऐसा सड़के हादसा हुआ जो रोंगटे खड़े कर दिए . दरअसल भोजीपुरा थाने से कुछ दूरी पर डंपर और कार में भंयकर आग लग गई.
बताया जा रहा है की डंपर से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई, जिससे उसमें सवार सभी आठ बरातियों की मौत हो गई. रात करीब ढाई बजे सभी मृतकों की पहचान हो पाई.
जानकारी के मुताबिक कार सवार लोग बरेली शहर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर बहेड़ी लौट रहे थे. फायर ब्रिगेड ने आग बुझाकर कार से शवों को बाहर निकाला. उधर, हादसे की खबर मिलते ही शादी का जश्न गम में बदल गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है की बरेली के भोजीपुरा में नैनीताल हाईवे पर डंपर से टकराने के बाद कार में आग लगी तो उसका सेंट्रल लॉक भी फंस गया. डंपर में फंसी कार धू-धू कर जलती रही. किसी को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला. कार के अंदर लोग जिंदगी के लिए छटपटाते रहे. लपटें शांत हुईं तो आठ जिंदगियां राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थीं.
कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह करीब पांच फुट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर में जा घुसी. डंपर भी लगभग इतनी ही तेज रफ्तार में था. वह कार को खींचकर 25 मीटर आगे तक ले गया. इस दौरान कार में आग लगी और वह डंपर में फंसकर रह गई.
प्राथमिक जांच में पता लगा है कि घटना के दौरान कार में लगा सेंट्रल लॉक नहीं खुला. इससे कार सवार अंदर ही फंसकर रह गए. अधिकतर लोग गर्म कपड़े पहने हुए थे. इस वजह से लपटों ने उनको बुरी तरह चपेट में ले लिया और उनकी चीखें भी अंदर ही घुटकर रह गईं. दमकल पानी की बौछार करती रही.