सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

हुसैन शमशु ने किया हिन्दू छात्रा पर जानलेवा हमला... पेट में घोंपी कांच की बोतल

महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके से एक सनकी भिखारी ने एक लड़की के पेट में कांच की बोतल घुसाने की कोशिश की और उस पर जानलेवा हमला किया।

pragyashikha vashishtha
  • Dec 9 2023 4:04PM

महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके से एक सनकी भिखारी ने एक लड़की के पेट में कांच की बोतल घुसाने  की कोशिश की और उस पर जानलेवा हमला  किया।  बता दें कि पीड़िता एक हिन्दू  है  और पास ही के एक कॉलेज में पढ़ती है।

जिसपर एक मुस्लिम भिखारी हुसैन इमाम हसन शमशु ने जानलेवा हमला किया है। गौरतलब है कि इस घटना में पीड़िता ने हमलावर का डटकर मुकाबला किया लेकिन  फिर भी पीड़िता को पेट के निचले हिस्से में गंभीर चोट आ गयी जिससे वो घ्याल होकर दर्द में जमीं पर ही गिर पड़ी। बता दें कि पीड़िता को देखकर स्थानीय लोग उसकी और भागे उन्हें आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया।  

जानकारी है कि पीड़िता एरोली की रहने वाली है और वो सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए नेरुल स्थित कॉलेज में गई थी। बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने साथ  को भी साथ ले गयी थी दोनों साथ में नेरुल बस स्टेण्ड पर खड़े  तभी एक अनजान व्यक्ति जिसका नाम हुसैन इमाम हसन शमशु बताया जा रहा है ,

ने पीड़िता के सर पहले तो कांच की बोतल से हमला किया फिर उसके पेट में कांच की बोतल घुसाने की कोशिश करने लगा लेकिन पीड़िता ने डटकर हमलावर हुसैन का सामना किया और उससे लड़ी लेकिन इस हमलें में पीड़िता को पेट के निचले हिस्से में चोट आ गयी।  

बता दें कि पुलिस ने इस घटना को अपने संज्ञान में लेते हुए आरोपी हुसैन इमाम हसन शमशु को गिरफ्तार कर लिया है। नेरुल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तानाजी भगत ने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत हमलावर का पता लगाया और उसे पकड़ लिया।

वह नेरुल इलाके में एक भिखारी है। कुछ स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसने ऐसा व्यवहार इसलिए किया क्योंकि वहविक्षिप्त और मानसिक रूप से बीमार था।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार