सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे
#इम्मानुएल स्कूल अंता बारां राजस्थान एक ईसाई मिशनरी है जिसको #भारत माता की जय बोलने छात्र को 7 दिन के लिए स्कूल से निलंबित कर दिया। इनको भारत माता की जय बोलने में दिक्कत है क्या करना है इसका सनातनियों?इस प्रकार के धर्म विरोधी स्कूलों का बहिष्कार करो। pic.twitter.com/cP1FecYvKM — सुरेंद्र प्रजापति (@SPrajapati1996) December 8, 2023
#इम्मानुएल स्कूल अंता बारां राजस्थान एक ईसाई मिशनरी है जिसको #भारत माता की जय बोलने छात्र को 7 दिन के लिए स्कूल से निलंबित कर दिया। इनको भारत माता की जय बोलने में दिक्कत है क्या करना है इसका सनातनियों?इस प्रकार के धर्म विरोधी स्कूलों का बहिष्कार करो। pic.twitter.com/cP1FecYvKM
इस घटना पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी विरोध जताते हुए इसे तुगलकी फरमान बताया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि न सिर्फ छात्रों को ‘भारत माता की जय’ कहने से रोका गया, बल्कि उन्हें एक सप्ताह के लिए निलंबित भी कर दिया गया. बता दें कि इसके विरोध में निलंबित छात्रों के परिजनों विद्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया.
पूरा मामला बारां जिले के अंता कस्बे में स्थित इमैनुएल मिशन स्कूल का है. यहां बुधवार (6 दिसंबर) को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजपूत समाज और श्रीराजपूत करणी सेना के सदस्यों द्वारा एक रैली निकाली जा रही थी. जब यह विरोध प्रदर्शन स्कूल के पास पहुंचा तो इन छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन के समर्थन में नारेबाजी की.
ये सभी कक्षा 9 में पढ़ते हैं. इन छात्रों ने स्कूल के बाहर आकर ‘भारत माता की जय’ के जयकारे लगाए. बता दें कि इस बात पर स्कूल प्रशासन ने छात्रों द्वारा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए निलंबित कर दिया.
स्कूल प्रशासन नेनियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इन छात्रों के खिलाफ नोटिस जारी किया. यह पत्र इन छात्रों के अभिभावकों को भेजे गया था. पत्र में लिखा गया था कि छात्रों द्वारा विद्यालय में अनुचित कार्य किए गए. कई बार समझाने के बावजूद छात्र नहीं माने, अभिभावक छात्रों का उचित मार्गदर्शन करें ताकि वो विद्यालय में कोई अनुचित कार्य न करें.
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प
'टुकड़े-टुकड़े' हुआ पाकिस्तान! बलूचिस्तान ने किया आज़ादी का ऐलान; UN और भारत से लगाई गुहार, दिल्ली में दूतावास खोलने की मांग
भारत-पाक में बढ़ते तनाव को लेकर जम्मू कश्मीर, पंजाब सहित कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद; प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
9 मई : जन्मजयंती धर्म रक्षक व हिंदू स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप महान जी... घास की रोटियां खाईं लेकिन झुकने न दिया सनातन का भगवा ध्वज
"यह तो बस शुरुआत है": ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी का बड़ा संदेश
India Attacks Pakistan: भारतीय हमले से हिला पाकिस्तान, कई शहर हुए तबाह, 4 लड़ाकू विमान किए ढेर