राजस्थान के अजमेर शहर का डिग्गी बाजार इलाका गुरुवार (1 अप्रिल 2025) सुबह उस समय दहशत में डूब गया जब एक बहुमंज़िला होटल आग की लपटों में घिर गया। इस भयावह हादसे में एक महिला, दो पुरुष और एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, जान बचाने के लिए कई मेहमान खिड़कियों से कूद पड़े, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रमुख डॉ. अनिल समारिया ने पुष्टि की कि चार लोगों की मौत दम घुटने और झुलसने के कारण हुई है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, जिसकी मौत ने हादसे को और भी पीड़ादायक बना दिया है।
राहत कार्य में आई दिक्कतें, संकरी गलियों ने रोका रास्ता
एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने जानकारी दी कि होटल तक पहुंचने वाला रास्ता काफी संकरा होने की वजह से फायर ब्रिगेड और बचाव टीम को मौके तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया गया है।
किसी ने बच्चे को नीचे फेंका, तो कोई खिड़की से कूदा
होटल में ठहरे एक अतिथि ने बताया कि अचानक धमाके जैसी आवाज आई, जिसके बाद पूरा होटल धुएं से भर गया। "एक महिला ने अपने छोटे बच्चे को जान बचाने के लिए मेरी ओर खिड़की से फेंक दिया," एक चश्मदीद ने बताया। उन्होंने कहा कि महिला खुद भी कूदने वाली थी, लेकिन लोगों ने उसे किसी तरह रोका। वहीं, एक अन्य शख्स खिड़की से नीचे कूदा और गंभीर रूप से घायल हो गया।