छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम के प्रमुख अरुण पन्नालाल के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों के नामों की गलत सूची सोशल मीडिया में जारी करने पर अरुण पन्नालाल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। दरअसल, हिंदुवादी संगठनों ने FIR दर्ज करने को लेकर आजाद चौक थाना और अरुण पन्नालाल के घर का घेराव किया था। FIR दर्ज नहीं करने पर बजरंगदल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। जयस्तंभ चौक पर सार्वजनिक मुंडन कराने की भी चेतावनी दी थी। धार्मिक भावनाएं आहत करने और अफवाह फैलाने समेत सोशल मीडिया में गलत कंटेंट वायरल करने की धाराओं के तहत FIR दर्ज हुई है। आजाद चौक थाना में FIR दर्ज किया गया है।
मृतकों में 15 लोगों को बताया मुस्लिम
दरअसल, अपने पोस्ट में अरुण पन्नालाल ने 15 मृतकों के नाम मुस्लिम धर्म मानने वालों यानी मुस्लिमों के बताए थे। तथ्य को गलत तरीके से पेश करते हुए जनभावनाओं को आहत किया गया है। संकट की इस घड़ी में देशवासी एकजुट हैं, ऐसे में क्रिश्चियन फोरम के राज्य प्रवक्ता ने समरसता प्रभावित करने की मंशा से गलत सूची पोस्ट की है। हालांकि, बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।
दिनेश मिरानिया के रिश्तेदार पहुंचे थाने
लिस्ट में दिनेश मिरानिया का नाम नहीं होने के बाद उनके परिजनों ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, युवाओं ने अरुण पन्नालाल के फेसबुक अकाउंट पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ उसके घर के सामने प्रदर्शन किया। दिनेश के रिश्तेदारों का कहना है कि यह लिस्ट पूरी तरह से फर्जी है। इस लिस्ट में शहीदों के नाम को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। यह गंभीर विषय है।
शिकायत के बाद मांगी माफी
जब इस मामले की शिकायत रायपुर एसएसपी से की गई तो उन्होंने अरुण पन्नालाल को थाने बुलाया। जिसके बाद अरुण पन्नालाल ने अपनी पोस्ट को डिलीट किया और माफी मांगी। हालांकि पन्नालाल के आवास का घेराव कर रहे युवाओं ने आरोपी के खिलाफ सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराने की मांग की थी।