राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए समर्पित सुदर्शन न्यूज़ ने बिहार की राजधानी पटना में अपनी नई शाखा का उद्घाटन (30 अप्रैल 2025) को किया. इस शुभ अवसर पर सुदर्शन न्यूज़ के प्रधान संपादक एवं धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी विशेष रूप से उपस्थित रहे. उनके साथ बिहार सरकार के मंत्रीगण, अन्य जनप्रतिनिधि और सुदर्शन न्यूज़ के समर्पित सदस्यगण भी मौजूद रहे.
उद्घाटन समारोह में धर्म योद्धा सुरेश चव्हाणके जी ने कहा कि मैंने महाराष्ट्र सरकार से हाल ही में आग्रह किया कि राज्य में कई ऐसे गांव हैं जहां एक प्रतिशत भी हिंदू नहीं बचे हैं. कुछ स्थानों पर केवल नाम हैं, लेकिन वहां कोई हिंदू निवास नहीं करता. यह स्थिति इसलिए उत्पन्न हुई है क्योंकि हम इन विषयों पर ध्यान नहीं देते. सीमावर्ती क्षेत्रों में जाएं तो ऐसे अनेक गांव मिल जाएंगे, जहां नाम मात्र के हिंदू हैं. टेक्नोलॉजी में तो उनके नाम हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और है.
उन्होंने आगे कहा कि आज हम जो भारत का नक्शा देख रहे हैं, वह केवल 30 प्रतिशत शेष रह गया है. कभी हम इरान से इंडोनेशिया तक फैले हुए थे, लेकिन आज पाकिस्तान, बांग्लादेश हमसे अलग हो चुके हैं. जो वर्तमान नक्शा है, उसमें भी हिंदुओं के लिए कितने राज्य बचे हैं?” चव्हाणके जी ने बताया कि “2011 की जनगणना के अनुसार 9 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो चुके थे. 2021 की जनगणना अब तक नहीं हुई है, परन्तु अनुमान है कि यह संख्या बढ़कर 13 हो चुकी है और जब 2025 की जनगणना होगी, तब तक यह आंकड़ा 16 राज्यों तक पहुंच सकता है. यह चिंतन का विषय है.
उन्होंने कहा कि आज सत्ता से ज्यादा ज़रूरी है संस्कृति और समाज की रक्षा. यूरोप में चर्च और सत्ता के गठजोड़ ने समाज को दिशा दी, लेकिन भारत में यह गठजोड़ नहीं होना चाहिए. आज हमें विचार करना होगा कि बिहार की स्थिति भी कहीं बंगाल की तरह न हो जाए. चव्हाणके जी ने बंगाल की हिंसात्मक घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा, “जहां कश्मीर में 26 लोगों की हत्या पर चर्चा होती है, वहीं बंगाल में 260 से अधिक लोगों की हत्या हुई, लेकिन उसकी चर्चा तक नहीं होती.
धर्म योद्धा सुरेश चव्हाणके जी ने कहा कि आज जो बंगाल है, वह कभी कश्मीर था, और जो आज बिहार है, वह कल बंगाल जैसा बन सकता है. जिस प्रकार बंगाल कश्मीर में बदल गया, उसी प्रकार आगे बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की स्थिति बन सकती है. यह चेतावनी नहीं, सच्चाई है. उद्घाटन समारोह में राष्ट्र और धर्म की रक्षा के संकल्प के साथ सुदर्शन न्यूज़ की नई शाखा के माध्यम से बिहार में पत्रकारिता को नई दिशा देने का संकल्प लिया गया.