इनपुट- सुमित श्रीवास्तव, लखनऊ
आईआईटी रुड़की परिसर उत्तराखण्ड में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के बीच तकनीकी सहयोग व कौशल उन्नयन के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने तथा आईआईटी रुड़की की ओर से अधिकृत प्रतिनिधियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर आपसी सहयोग की शुरुआत की।
इस अवसर पर मिशन के संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार भी उपस्थित रहे। इस समझौते के तहत प्रदेश के युवाओं को उच्चस्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण, स्टार्टअप संवर्धन, नवाचार एवं अनुसंधान के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में युवाओं को आधुनिक तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी।
अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने बताया कि एमओयू के तहत कौशल उन्नयन, डिजिटल प्रौद्योगिकी, स्टार्टअप विकास तथा संयुक्त परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। यह साझेदारी मिशन के विजन-2025 के अनुरूप प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी।