सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

काशी दौरे का दूसरा दिन: मॉरिशस के पीएम ने दशाश्वमेध घाट पर पिता की अस्थियों को गंगा में किया विसर्जित... सीएम योगी के साथ करेंगे बैठक

आज शाम को मॉरिशस के प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम में भ्रमण कर महादेव का अभिषेक करेंगे। शुक्रवार को वे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे। शुक्रवार को दोपहर में ही वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Geeta
  • Apr 21 2022 3:24PM

 मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ अपने तीन दिवसीय काशी दौरे पर हैं. बता दें कि बुधवार को 17 सदस्यीय टीम के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुंचे हैं। काशी दौरे के दूसरे दिन गुरुवार सुबह मॉरिशस के प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पहुंचे। इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। अपने पिता व पूर्व प्रधानमंत्री अनिरूद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया।

इसके बाद पूजन और अनुष्ठान के बाद मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने घाट के सामने अपने पिता के अस्थि कलश का विसर्जन किया। आज शाम को मॉरिशस के प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम में भ्रमण कर महादेव का अभिषेक करेंगे। शुक्रवार को वे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे। शुक्रवार को दोपहर में ही वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

मॉरिशस के पीएम का विमान शाम 6.10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी के सत्यनारायणा सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत अभिनंदन में लोक कलाकारों ने नृत्य से समां बांधा तो स्कूली बच्चे भी उनके स्वागत में खड़े रहे। काशी के डमरू दल ने परंपरागत तरीके से डमरू बजाकर स्वागत किया।  देर शाम वे नदेसर स्थित तारांकित होटल पहुंचे।

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के काशी आगमन पर  शहर में यातायात का दबाव कम करने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। मॉरिशस के प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान नदेसर से अंधरापुल, तेलियाबग से लहुराबीर, लहुराबीर से मैदागिन और विश्वेश्वरगंज तक मार्ग में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार