सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

दिग्गजों को पीछे छोड़ ये कारनामा करने वाले धवन बने भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान

धवन के वनडे करियर में यह 6ठीं बार हुआ है जब उन्होंने 90 रन का आंकड़ा तो पार किया मगर वह शतक से चूक गए। सबसे अधिक नर्वस 90 में आउट होने की सूची में अब धवन सचिन तेंदुलकर (18) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (7) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

Raj Mahur ( @the_rajmahur )
  • Jul 23 2022 3:32PM
शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले वनडे में 3 रनों से वेस्टइंडीज को हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैच की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कप्तानी पारी खेलते हुए धवन ने 99 गेंदों पर 10 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 97 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि वो शतक से चूक गए। शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस पारी के दम पर धवन एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ते हुए उम्रदराज खिलाड़ी का एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

अर्धशतक के साथ ही धवन ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गब्बर वनडे में भारत के लिए अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। शिखर ने यह कारनाम 36 साल 229 दिन की उम्र में किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था जिन्होंने 1999 में 36 साल 120 दिन की उम्र में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

वनडे में अर्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान में मोहम्मद अजहरुद्दीन जिन्होंने 1999 में 36 साल 120 दिन की उम्र में अर्धशतकीय पारी खेली थी। इनके अलावा 1985 में सुनील गावस्कर ने 35 साल 225 दिन, 2016 में एमएस धोनी ने 35 साल 108 दिन, 2022 में रोहित शर्मा में 35 साल 73 दिन में ये पारी खेली थी। 

धवन के वनडे करियर में यह 6ठीं बार हुआ है जब उन्होंने 90 रन का आंकड़ा तो पार किया मगर वह शतक से चूक गए। सबसे अधिक नर्वस 90 में आउट होने की सूची में अब धवन सचिन तेंदुलकर (18) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (7) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार