सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पाकिस्तान की बौखलाहट चरम सीमा पर... देर रात LoC पर फिर की फायरिंग; भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

एलओसी पर बढ़ता तनाव: पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी

Rashmi Singh
  • Apr 30 2025 11:31AM

पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के कड़े रुख से घबराया पाकिस्तान अब सीमाओं पर उकसावे की कोशिशों में जुटा हुआ है। नियंत्रण रेखा (LoC) पर आए दिन हो रही गोलीबारी से यह साफ है कि पड़ोसी देश स्थिति को और भड़काना चाहता है। 29 से 30 अप्रैल 2025 की रात को पाकिस्तानी चौकियों से जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने अचानक गोलीबारी की गई। भारतीय सेना के अनुसार, यह हमला बिना किसी पूर्व उकसावे के किया गया था। हालांकि, भारत ने संयम रखते हुए प्रभावी और सटीक जवाब दिया।

पहले पाकिस्तान की फायरिंग केवल उत्तर कश्मीर तक सीमित थी, लेकिन अब वह बार-बार एलओसी के दूसरे हिस्सों तक भी फैल रही है। बीते छह दिनों में नियंत्रण रेखा के कई हिस्सों में संघर्षविराम के उल्लंघन की घटनाएं सामने आई हैं। भारतीय सेना हर मोर्चे पर चौकस है और हर दुस्साहस का करारा जवाब दे रही है।

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान पहलागाम हमले से हटाने के लिए सीमा पर अशांति फैलाने की चाल चल रहा है। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल के अनुसार, पाकिस्तानी फौज ने बारामुला, कुपवाड़ा और अखनूर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में छोटे से लेकर मध्यम स्तर तक के हथियारों से फायरिंग की।

पीआरओ डिफेंस के अनुसार, पुंछ सेक्टर में भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। इस समय सेना की 15वीं और 16वीं कोर के फील्ड कमांडर नियंत्रण रेखा की गतिविधियों पर गहरी नजर बनाए हुए हैं। भारत की तरफ से किसी भी प्रकार की हिमाकत का सटीक और सशक्त जवाब देने के लिए पूरी तैयारी है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार