1 मई, 2025 से कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं। ये नियम बैंकिंग, एलपीजी, रेलवे टिकटिंग, रसोई गैस की कीमतों से जुड़े हैं। ऐसे में आपको पहले से तैयार रहना जरूरी है ताकि बाद में किसी भी असुविधा से बचा जा सके। आइए जानते हैं कौन-कौन से बदलाव आपके लिए जरूरी हैं:
1. ATM ट्रांजेक्शन चार्ज फिर बदलेंगे
अगर आप महीने में बार-बार एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो संभल जाइए। अब हर अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये चार्ज देना होगा। वहीं बैलेंस चेक पर भी 8 रुपये लगेंगे। मतलब, फ्री लिमिट पार करते ही आपको पहले से ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी।
2. रेलवे में जनरल टिकट बुकिंग पर नया नियम
रेलवे ने जून से जनरल टिकट बुकिंग के नियमों में भी बड़ा बदलाव किया है। अब प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा तत्काल टिकट बुकिंग का टाइम भी बदला गया है – अब सुबह 9 बजे से AC कोच के लिए और 11 बजे से स्लीपर कोच के लिए बुकिंग शुरू होगी।
3. मोबाइल रिचार्ज प्लान होंगे महंगे
टेलीकॉम कंपनियां 1 जून से अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के रेट्स में इजाफा कर सकती हैं। औसतन 10 से 15 फीसदी तक रिचार्ज महंगे हो सकते हैं। यानी अब कम पैसे में ज्यादा डेटा या कॉलिंग सुविधा मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
4. गैस सिलेंडर की कीमत फिर बदल सकती है
जैसा हर महीने होता है, 1 जून को भी LPG सिलेंडर के दामों की समीक्षा होगी। पिछले महीने जो 25 रुपये दाम बढ़े थे, अब फिर बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो रसोई का खर्च और बढ़ जाएगा।
5. फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में और गिरावट
RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद, कई बैंक पहले ही एफडी पर ब्याज घटा चुके हैं। 1 जून के बाद कुछ और बैंकों के एफडी रेट्स में कमी आ सकती है। ऐसे में अगर आप एफडी कराना चाहते हैं, तो जल्द कराना फायदेमंद रहेगा।