भारत की सेनाओं द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पाकिस्तान और POK में मौजूद आतंकी अड्डों को तबाह करने के बाद जैसे ही राष्ट्र में विजय का गर्जन हुआ, वैसे ही देवताओं ने भी इस कार्रवाई का अभिनंदन किया। दिल्ली और NCR में बुधवार (7 मई) शाम को जबर्दस्त मौसम परिवर्तन देखने को मिला, जैसे स्वयं इंद्रदेव ने देवपुत्रों की वीरता पर प्रसन्न होकर आकाश से अमृतवर्षा की।
दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ जोरदार बारिश ने तपती गर्मी को परास्त कर दिया। जनता को राहत के साथ-साथ यह मौसम एक दैवीय संकेत भी दे रहा है- भारत आतंकियों के खिलाफ हर मोर्चे पर तैयार है, और देवता भी इस धर्मयुद्ध में भारत के साथ हैं।
मौसम ने बदली करवट
राजधानी में सुबह से ही आसमान पर बादलों और सूरज के बीच लुका-छिपी चलती रही। दोपहर में जहां तेज धूप लोगों को सताने लगी थी, वहीं शाम होते ही अचानक हवाओं का रुख बदला और काले बादल छा गए। तेज़ हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई जिसने तापमान में गिरावट ला दी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यह परिवर्तन एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पर्वतीय ट्रफ के चलते हो रहा है, जो आने वाले कुछ दिनों तक प्रभावी रहेगा।
आंकड़ों में बारिश की दस्तक
दिल्ली के रिज क्षेत्र में सबसे अधिक तापमान 34.8°C दर्ज किया गया, लेकिन न्यूनतम तापमान मात्र 21°C रहा, जो सामान्य से कहीं कम है।
लोधी रोड, पालम और आया नगर में अधिकतम तापमान 34.5°C के करीब रहा।
न्यूनतम तापमान भी सभी इलाकों में सामान्य से 2 से 3 डिग्री कम रहा – एक संकेत कि मौसम ने भारत के वीरों की गूंज सुनी है।
मौसम विभाग का येलो अलर्ट
IMD ने 8 मई के लिए तेज हवाओं और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 7 से 9 मई तक दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।