उत्तर प्रदेश पुलिस ने जिन दो मौलानाओं को धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है, उनमें से एक मौलाना खुद तीन दशक पहले हिन्दू था,जो अब गैर मुस्लिम लोगों को मुसलमान बनाने का काला खेल,खेल रहा था. चौकाने वाली बात है कि गिरफ्तार किये गए मौलानाओं ने अब तक हजारों हिंदू व अन्य धर्मों के लोगो को मुसलमान बना चुके है. गिरफ्तार दोनों मौलाना का मानना है की लोगों को डरा धमकाकर भी इस्लाम कबूल कराया जा सकता है, जो इस्लामिक क्रूरता को सीधा दर्शाता है
नासिर की साजिश में फ़स बना था मुस्लिम
हिन्दू से मुस्लिम बने मौलाना मोहम्मद उमर गौतम, मित्र नासिर की मीठी बातों में आकर मुस्लिम बन गया था. लेकिन इसमें में भी खास यह है की जब श्याम प्रताप सिंह गौतम मुस्लिम बना तो उस समय उसके पैतृक गांव में एक भी मुस्लिम नहीं था ,ना ही कोई मस्जिद,लेकिन नासिर की साजिश ने उसको मुस्लिम बनाकर अपने धर्मांतरण कराने गैंग में शामिल कर लिया , जहां से वह लगातार गैर मुस्लिम लोगों को अपने मुसलमान बनने की कहानी बताकर उनका मंताणतरण कर मुस्लिम बनने के लिए जोर देता था
इस्लामिक दवा सेंटर भी खोला
कुछ ही दिन बाद मौलाना का रसूख इतना बढ़ गया कि ,उमर गौतम देश और दुनिया तमाम जगहों पर जाकर इस्लाम पर व्याख्यान देने लगे. वो खुद इन जगहों पर अपनी मुसलमान बनने की कहानी सुनाया करते थे और वहां मौजूद लोगों को इस्लाम कबूल करने के जोर जबरदस्ती जैसी बातों को आगे रखते थे .इस्लाम धर्म में एंट्री करने के बाद उमर गौतम ने इस्लामिक दवा सेंटर भी स्थापित किया,उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस्लामिक दवा सेंटर के चेयरमैन का नाम भी अपनी एफआईआर दर्ज किया है
पांच दिन से लगातर हो रहीं पूछताछ
गिरफ़्तारी के बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने दोनों मौलानाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था,अभी तक की पूछताछ में मौलाना बहुत से गहरे राज उगल चुके है ,यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि पिछले एक साल में 350 लोगों का धर्मांतरण कराया गया है. नोएडा के एक मूक बधिर स्कूल के भी 18 बच्चो. का धर्मांतरण कराया गया. अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है. ये पूरा रैकेट पिछले दो साल से चल रहा था. उन्होंने बताया कि कि लोगों को डरा-धमकाकर और लालच देकर धर्मांतरण कराया जाता था.
धर्मांतरण कराने वाले जिहादी के खिलाफ योगी के सख्त तेवर
इस पुरे प्रकरण को लेकर अब सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है ,योगी ने कहा है की जो धर्मांतरण कराने के काले खेल में शामिल है ,उन सभी लोगो की जमीन जब्ती होगी , साथ ही दोनों मौलानाओं पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जायेंगी ,ताकि आगे कोई भी चरमपंथी उत्तर प्रदेश में अपने पाँव पसारने से पहले खींच लें