पहलगाम में निर्दोषों के खून से सने आतंक के तांडव के बाद भारत ने वो किया जो दुश्मनों ने सोचा भी नहीं था। भारतीय सेना ने बीती रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में लश्कर और जैश के नौ बड़े अड्डों को टारगेट करते हुए मिसाइल हमले किए और उन्हें ध्वस्त कर दिया। ये कार्रवाई सिर्फ बदला नहीं, संदेश थी- भारत अब चुप नहीं बैठेगा।
इस निर्णायक कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सक्रिय हो गए। उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब और जापान समेत कई वैश्विक शक्तियों से बात कर भारत की स्थिति स्पष्ट की। रूस और फ्रांस जैसे रणनीतिक साझेदारों से भी संपर्क साधा गया। डोभाल ने दो टूक शब्दों में कहा, भारत संघर्ष नहीं चाहता, लेकिन अगर पाकिस्तान ने तनाव बढ़ाया, तो भारत भी हर मोर्चे पर तैयार खड़ा है।
पाकिस्तान की बौखलाहट
भारत के हमलों से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान दिया कि अगर भारत पीछे हटे तो तनाव खत्म हो सकता है। लेकिन हकीकत ये है कि उनकी ही सेना ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से जवाबी कार्रवाई की अनुमति मांगी है।
शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की आपात बैठक बुलाई, जो करीब दो घंटे चली। इसमें पाक सेना को कार्रवाई की पूरी छूट दे दी गई। अब इस्लामाबाद में बेचैनी है और बॉर्डर पर सन्नाटा।
अब आतंक की जमीन पर नहीं बचेगी रहम की गुंजाइश
पहलगाम की त्रासदी के महज दो हफ्तों में भारत ने जो जवाब दिया है, वो आने वाले वक्त में आतंकियों के आकाओं को सोचने पर मजबूर कर देगा- अब भारत सिर्फ सहने वाला देश नहीं, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देने वाला राष्ट्र बन चुका है।