छत्तीसगढ़ के गौरेला नगरपालिका में एक हिंदू शिक्षिका और मुस्लिम युवक के बीच हुए निकाह को लेकर नाराजगी बढ़ गई है। हिंदू संगठनों ने इस मामले पर 'लव जिहाद' का आरोप लगाते हुए कड़ा विरोध जताया है। गौरेला में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकालकर नारेबाजी की। संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मामले की गहन जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार, पुराने गौरेला का रहने वाला एक मुस्लिम युवक और वार्ड नंबर 14 की निवासी, आत्मानंद स्कूल में पढ़ाने वाली एक हिंदू तलाकशुदा शिक्षिका ने हाल ही में निकाह किया। शिक्षिका के दो बच्चे भी हैं। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि युवक ने तलवार की नोक पर महिला को जबरदस्ती निकाह के लिए मजबूर किया। संगठनों का दावा है कि इस घटना से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। विरोध के तहत हिंदू संगठनों के आह्वान पर नगर में स्वेच्छा से बंद रखा गया, जिस दौरान सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और पुलिस बल तैनात किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हिंदू संगठन और स्थानीय लोग इस मामले पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।