मध्य प्रदेश के सागर में ‘लव जिहाद’ का एक और वीभत्स चेहरा सामने आया है। यहां पढ़ाई के लिए आयी एक मासूम हिंदू छात्रा को पहले झूठे प्रेमजाल में फंसाया गया, फिर मंदिरों में घुमा-फिराकर खुद को 'हिंदू' साबित किया गया, और फिर किया गया वो पाप जिसकी कोई माफी नहीं। 22 वर्षीय छात्रा, जो निजी कॉलेज में B.Ed की पढ़ाई कर रही थी, मकरोनिया में किराए पर अकेली रहती थी।
इसी दौरान उसके जीवन में दाखिल हुआ एक शख्स, जिसने खुद को 'गोलू' बताया और माथे पर तिलक लगाकर, मंदिरों में ले जाकर हिंदू होने का नाटक किया। असल में वह युवक कोई और नहीं, बल्कि फरहान मकरानी था। सदर केंट का रहने वाला मुस्लिम युवक फरहान, जो बहला-फुसलाकर युवती का जीवन तबाह करने आया था।
धोखे की शुरुआत सोशल मीडिया से
साल 2022 में गोपालगंज में रहते समय सोशल मीडिया पर युवती से संपर्क किया 'गोलू' नाम के इस शातिर ने। हिंदू होने का नाटक करते हुए उसका भरोसा जीता और फोन कॉल्स, मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। बैजरा मंदिर और बहेरिया शंकरजी जैसे मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ कर वह युवती के मन में 'अपना' बना। फिर एक दिन बारिश के मौसम में जन्मदिन का बहाना बनाकर कमरे में घुसा और उसका शारीरिक शोषण किया। साथ में दी जान से मारने की धमकी।
अक्टूबर 2024 में सच्चाई सामने आयी कि 'गोलू' असल में फरहान मकरानी है। जब पीड़िता ने बातचीत बंद करनी चाही, तो फरहान फिर आया और 7 दिसंबर की रात उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया, बदनाम करने की धमकी दी।करीब 1.5 साल तक फरहान ने युवती का शारीरिक शोषण किया और उसके अश्लील फोटो वीडियो भी बना लिए।
इसके बाद आरोपी ने युवती को उसके अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। 30 अप्रैल 2025, शनि मंदिर में जब युवती पूजा कर रही थी, तो फरहान अपने एक साथी रोहित कुशवाहा के साथ वहाँ पहुंचा और खुलेआम लड़की को धमकाया- "इस्लाम कबूल कर ले, नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रह।"
अब पुलिस कर रही है तलाश
परेशान हो कर बहन की मदद से पीड़ित युवती ने गुरुवार (1 मई 2025) को महिला थाने पहुंची और पूरी घटना की तहरीर दी। पुलिस ने फरहान मकरानी और रोहित कुशवाहा पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 64(2)(द्व), 351(3), 3(5) BNS तथा मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।