कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. गुरुवार, (1 मई 2025) की शाम एक हिंदू कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक की पहचान सुहास शेट्टी के रूप में की है. दरअसल, कर्नाटक जहां कांग्रेस की सरकार बनते ही हिंदुओं की आवाज को कुचलने की साज़िशें शुरू हो गई हैं.
जानकारी के अनुसार, सुहास शेट्टी को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया गया. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस सरकार के शासन में लगातार हिंदू कार्यकर्ताओं पर हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है, लेकिन जनता पूछ रही है क्या हिंदू होना इस देश में अब गुनाह बनता जा रहा है? क्या कर्नाटक में हिंदू विरोधी ताकतों को खुली छूट मिल गई है? कब तक ऐसे ही देशभक्तों की बलि चढ़ती रहेगी?
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि गुरुवार को शाम करीब 8:27 बजे, मंगलुरु सिटी पुलिस के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत किन्नीपदावु क्रॉस के पास हमला और हत्या की घटना की सूचना मिली. उस समय सुहाष शेट्टी, संजय, प्रज्वल, अन्वित, लतीश और शशांक के साथ वाहन (केए-12-एमबी-3731) में यात्रा कर रहा था, इस वाहन को स्विफ्ट कार और पिकअप वाहन में यात्रा कर रहे हमलावरों के एक समूह ने रोक लिया. 5 से 6 की संख्या में आए हमलावरों ने सुहाष शेट्टी पर घातक हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उन्हें तुरंत ए.जे. अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई.
बताया जा रहा है कि मंगलुरु सुहास शेट्टी मर्डर केस को लेकर 6 मई तक मंगलुरु में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. बता दें कि सुहास का आज ( 2 मई 2025) को अंतिम संस्कार होगा जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. आस पास के 5 जिलों के SP की स्पेशल पोस्टिंग की गई है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. KSRP की 22 टुकड़ियों के साथ साथ 1000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं, सुहास की अंतिम यात्रा पर जुलूस निकालने की अनुमति नहीं मिली है, लेकिन कुछ हिन्दू संगठन इसकी मांग कर रहे हैं.
वहीं, इस मामले को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री BS येदियुरप्पा ने हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या पर नारीजगी जाहिर की है. बता दें कि येदियुरप्पा ने अपने एक्स पर लिखा है कि इस बर्बर कृत्य ने समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है. ऐसा लगता है कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है और इस तरह के जघन्य अपराध राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाते हैं.
BS येदियुरप्पा ने आगे लिखा कि मैं मांग करता हूं कि राज्य सरकार दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करे. मैं दिवंगत कार्यकर्ता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं एक अन्य हिंदू कार्यकर्ता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, जिस पर हमले के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा है.