सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

नासिक का अनंत कान्हेरे मैदान बना धर्मक्षेत्र, जब पहुंचे वहां धर्मयोद्धा डॉ सुरेश चव्हाणके जी; कहा- राष्ट्र और धर्म की रक्षा ही है सुदर्शन न्यूज़ का संकल्प.... अखिल भारतीय श्री स्वामी समर्थ सेवा मार्ग के लक्ष्य को बताया अपना भी अभियान

कार्यक्रम की शुरुआत “महाराष्ट्र गीत” से हुई

Sumant Kashyap
  • May 2 2025 12:19PM

महाराष्ट्र के नासिक स्थित गोल्फ क्लब मैदान पर अखिल भारतीय श्री स्वामी समर्थ सेवा मार्ग द्वारा आयोजित मूल्यसंस्कार मेळावा में राष्ट्रधर्म का अद्वितीय संगम देखने को मिला. इस दिव्य अवसर पर मुख्य वक्ता सुदर्शन न्यूज़ के प्रधान संपादक और धर्मयोद्धा डॉ. सुरेश चव्हाणके जी की विशेष उपस्थिति रही.

अपने ओजस्वी और प्रेरणादायी संबोधन में डॉ. चव्हाणके जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक सूर्य और चंद्र रहेंगे, तब तक श्री स्वामी सेवा मार्ग राष्ट्र और धर्म के लिए कार्य करता रहेगा. उन्होंने परमपूज्य गुरुमाऊली श्री अण्णासाहेब मोरे जी के नेतृत्व में चल रहे सेवा मार्ग के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा मार्ग जिस प्रकार समाज में धर्म और संस्कारों का बीजारोपण कर रहा है, उसी प्रकार सुदर्शन न्यूज़ भी राष्ट्र और धर्मरक्षा के लिए सदैव समर्पित है. इन दोनों की संयुक्त साधना से एक संस्कारित, राष्ट्रभक्त और धर्मनिष्ठ भारत का निर्माण होगा.

इस अवसर पर मंच पर परमपूज्य गुरुमाऊली श्री मोरे जी, धर्मयोद्धा चव्हाणके जी के साथ गुरुपुत्र नितीनभाऊ मोरे, गुरुमाता सौ. मंदाताई मोरे, नगरसेविका वत्सलाताई खैरे, ज्येष्ठ नेते सुधाकर बडगुजर, मधुसूदन महाराज, विशाल मकवाणी सहित अनेक मान्यवरों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया.

कार्यक्रम की शुरुआत “महाराष्ट्र गीत” से हुई और समापन “पसायदान” के साथ किया गया. इस आयोजन में श्री स्वामी प्रतिमा पूजन, दीप प्रज्वलन, प्रकृति बीज पूजन जैसे आध्यात्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए. वहीं मूल्यसंस्कार ज्ञानदालन, मातृ-पितृ पाद्यपूजन, और संदेश यात्रा जैसे अध्यात्म और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों ने इस मेळावा को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया.इस भव्य समारोह में  सुदर्शन न्यूज़ के प्रधान संपादक और धर्मयोद्धा डॉ. सुरेश चव्हाणके जी का हिंदुत्ववादी भाषण, जिसने उपस्थित हजारों युवाओं के मन में धर्म और राष्ट्र के प्रति नई चेतना का संचार किया.



सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार