केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्र सरकार के उस निर्णय का स्वागत किया है, जिसमें देश में आगे होने वाली जनगणना को जाति जनगणना के तौर पर कराने का फैसला किया गया है. मांझी ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि केंद्र सरकार का यह फैसला उन नेताओं के लिए सबक है जो जाति जनगणना का राग दशकों से सत्ता में रहकर अलापते रहे. मांझी ने कहा कि जो लोग मोदी सरकार की नियत पर शक करते हुए जाति जनगणना पर केवल राजनीति करते रहे उनके हाथ अब खाली हो चुके हैं. अब देखना होगा कि आगे ये लोग कौन सा राजनीतिक पैंतरा अपनाते हैं.
मांझी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से देशवासियों को जो उम्मीदें हैं वे निरंतर पूरी हो रही हैं. बिहार से जिस कड़ी की शुरुआत हुई थी वो अब राष्ट्रीय स्तर पर नई तस्वीर बनाने को तैयार है.