इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर उप राष्ट्रपति भारत गणराज्य का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब द्वारा आज डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (ए0के0टी0यू0), न्यू कैम्पस का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण भारत गणराज्य के उपराष्ट्रपति के आगामी जनपद लखनऊ भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु किया गया।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल, आगमन-प्रस्थान मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, आपातकालीन सेवाओं तथा स्वच्छता आदि की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपराष्ट्रपति के आगमन को ध्यान में रखते हुए समस्त तैयारियाँ समयबद्ध व उच्च गुणवत्ता की हों।
मण्डलायुक्त ने विश्वविद्यालय प्रशासन को आवश्यक समन्वय स्थापित करने, आयोजन स्थलों पर संकेतक, स्वागत व्यवस्था, बैठने की उचित व्यवस्था, मीडिया कवर के लिए विशेष स्थान चिह्नित करने तथा आमजन को न्यूनतम असुविधा सुनिश्चित करने हेतु विशेष निर्देश दिए।मण्डलायुक्त ने सभी विभागों को एकजुट होकर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि लखनऊ जनपद को इस महत्वपूर्ण अवसर पर गरिमामयी एवं प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत करना हमारा उत्तरदायित्व है।