सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

J&K Election 2024: जम्मू-कश्मीर में BJP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, जानिए कहां से किसे मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है।

Rashmi Singh
  • Sep 8 2024 1:42PM

भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। भाजपा ने उधमपुर पूर्व से आर.एस. पठानिया को टिकट दिया है। बता दें कि,  इससे पहले बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पांच लिस्ट जारी कर चुकी है। 

 BJP releases its sixth list of 6 candidates for the upcoming Jammu and Kashmir Assembly elections.

इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीजेपी की ओर से जारी इस लिस्ट में 10 में से पांच उम्मीदवार मुस्लिम है। सबसे चर्चित सीट कठुआ है, जहां से बीजेपी ने डॉ. भारत भूषण को अपना उम्मीदवार बनाया है। मुस्लिम उम्मीदवारों में पार्टी ने करनाह सीट से मोहम्मद इदरीस करनाही, हंदवाड़ा सीट से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी सीट से अब्दुल राशिद खान, बांदीपोरा सीट से नासिर अहमद लोन और गुरेज सीट से फकीर मोहम्मद खान को मौका दिया है। वहीं अन्य पांच सीटें जिसमें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट कठुआ से डॉ भरत भूषण, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा और मढ़ (अजा) से सुरिंदर भगत को उम्मीदवार बनाया गया है।

तीन चरणों में होना है मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने है।  पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा। वहीं, दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। बता दें कि, पहले वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन हरियाणा में चुनाव की तारीखों में बदलाव के बाद गिनती की तारीख भी बदल गई। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार