सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Top Points: सेंसेक्स 63 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 9000 से ऊपर बने रहने में कामयाब

आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 63.29 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 30,609 पर जाकर बंद हुआ है

Abhishek Lohia
  • May 26 2020 4:24PM

आज के कारोबार में बाजार सीमित दायरे में रहा और सेंसेक्स-निफ्टी बेहद मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं. हालांकि बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई थी लेकिन ट्रेडिंग सेशन पूरा होते-होते बाजार लाल निशान में फिसल गया. आज छोटे मझोले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली जिसके बाद बाजार बड़ी गिरावट से बचा रहा. सेंसेक्स में 60 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही और निफ्टी क्लोजिंग के समय 9000 के पार टिकने में कामयाब रहा.

कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 63.29 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 30,609 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 10.20 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 9029.05 पर बंद हो पाया है.
बैंक निफ्टी में रही तेजी
बैंक निफ्टी में आज तुलनात्मक रूप से तेजी रही और कारोबार बंद होते समय ये 161 अंक चढ़कर 17,440 पर बंद हुआ है.

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो जेएसडब्ल्यू स्टील 5.78 फीसदी ऊपर बंद हुआ और आयशर मोटर्स 5.74 फीसदी चढ़ा. टाइटन 5.02 फीसदी की बढ़त पर रहा और अल्ट्राटेक सीमेंट 3.69 फीसदी मजबूत रहा. इंडसइंड बैंक में 3.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल 5.94 फीसदी टूटा और बजाज फिनसर्व में 5.11 फीसदी की गिरावट रही. टीसीएस में 3.53 फीसदी की गिरावट रही. बजाज फाइनेंस 3.08 फीसदी गिरा और सन फार्मा 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

आज के कारोबार की खास बातें
मिडकैप इंडेक्स 168 अंक चढ़कर 12,836 पर बंद हुआ है.
मेटल, ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी रही और सीमेंट शेयरों में शानदार तेजी बनी.
आईटी,फार्मा शेयरों में बिकवाली का दौर दिखता रहा.
निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ.
बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में तेजी के साथ ट्रेडिंग बंद हुई.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार