सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, राहुल गांधी ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर मिली है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. इस दुख के मौके पर शोक संतप्त परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'

Abhishek Lohia
  • Aug 31 2020 10:14PM

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. ब्रेन क्लॉट सर्जरी के बाद वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. प्रणब कोरोना वायरस से भी संक्रमित पाए गए थे. पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को उनके मस्तिष्क में क्लॉट हटाने की सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. प्रणब के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर मिली है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. इस दुख के मौके पर शोक संतप्त परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी मुखर्जी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी एक महान राजनेता थे और उनके जाने से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है. उन्हें अर्थव्यवस्था से लेकर आम आदमी से जुड़े मुद्दों की गहरी समझ थी. उनके योगदान के लिए देश उनका सदैव ऋणी रहेगा.

कांग्रेस के डिजिटजल संवाददाता सम्मेलन में भी कुछ पल मौन रखकर मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई. प्रणब मुखर्जी का सोमवार को यहां एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया. यह जानकारी उनके पुत्र अभिजीत ने दी. मुखर्जी 84 साल के थे. मुखर्जी को गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार