सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Coronavirus मामलों में दुनिया में 9वें नंबर पर पहुंचा भारत

भारत में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 (COVID-19) के 1.6 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

Abhishek Lohia
  • May 30 2020 12:34AM

भारत में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 (COVID-19) के 1.6 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस तरह संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दुनिया में भारत नौवें स्थान पर पहुंच गया है. जबकि, संक्रमण से मृतकों की संख्या 4,600 के आंकड़े को पार कर चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) से मौतों के आधिकारिक आंकड़े 4634 के करीब पहुंच गई है. हालांकि, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी एंड मेडिसिन की वेबसाइट के मुताबिक, चीन के मृतकों की संख्या को पार कर बृहस्पतिवार की रात तक भारत में मृतकों की संख्या 4695 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह आठ बजे के अपने अपडेट में बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के दौरान 194 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 4531 हो गई. संक्रमण के 6566 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 1,58,333 हो गई है. वर्तमान में 86,000 से ज्यादा संक्रमित हैं और 67,691 लोग ठीक हो चुके हैं. इस तरह ठीक होने की दर करीब 42.75 प्रतिशत के आसपास है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी एंड मेडिसिन की वेबसाइट के मुताबिक, रात पौने ग्यारह बजे तक भारत में मृतकों की संख्या 4695 हो गई. भारत में मृतकों की संख्या चीन से ज्यादा हो चुकी है. चीन में अब तक 4638 लोगों की मौत हुई है. वेबसाइट के मुताबिक, भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 1.65 लाख से ज्यादा हो गई है और 70,500 लोग ठीक हो चुके हैं.

संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से भारत अब नौवें स्थान पर पहुंच गया है. मरीजों के ठीक होने के हिसाब से अमेरिका, ब्राजील, जर्मनी, रूस, स्पेन, इटली, तुर्की, ईरान और चीन के बाद भारत दसवें स्थान पर है. सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में संक्रमण के 17 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. भारत की तुलना में ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी में ज्यादा मामले हैं. तुर्की अब 10वें स्थान पर है. चीन 14वें स्थान पर है.

भारत में अब तक 33 लाख से ज्यादा जांच हुई है. अमेरिका में 1.5 करोड, रूस में 97 लाख से ज्यादा, जर्मनी में 40 लाख के करीब, ब्रिटेन में लगभग 38 लाख, इटली में 36 लाख से ज्यादा और स्पेन में 35 लाख से ज्यादा जांच हुई है. भारत में कोरोनावायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन 25 मार्च से लागू किया गया था और बाद में इसकी अवधि बढ़ाई गई और फिलहाल इसका चौथा चरण चल रहा है, जो 31 मई को समाप्त होगा.

दिल्ली में 1024 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 16281 हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए. एक आधिकारिक आंकड़े के अनुसार करीब 23 लाख लोग क्वारंटाइन में हैं. इनमें विदेशों से आने वाले लोगों के साथ-साथ देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने वाले लोग शामिल हैं. अधिकतर राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रशासन ने उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले लोगों के लिए कम से कम सात दिन के क्वारंटाइन की अवधि अनिवार्य की है और कुछ राज्यों ने उनके सीमाक्षेत्र में बाहर से पहुंचने वाले लोगों के लिए घरों में क्वारंटाइन में रहने का प्रावधान किया है.

महाराष्ट्र में सर्वाधिक 6.02 लाख लोग विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में रखे गए हैं जबकि इसके बाद गुजरात में कुल 4.42 लाख लोगों को पृथक-वास केंद्रों में भेजा गया है. सरकार के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान बुधवार तक देश के विभिन्न हिस्सों से कुल 91 लाख प्रवासी मजदूरों को ट्रेन और बसों के जरिए उनके गृह स्थान पर पहुंचाया गया है. अन्य राज्यों से वापस आए लोगों के कारण कई राज्यों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है. इनमें पश्चिम बंगाल, केरल, असम, बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मणिपुर, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार