"कुशीनगर: विकाश खंड दुदही में शराब माफिया बेखौफ, पूरी रात बिक्री और ओवररेटिंग जारी"
कुशीनगर। दुदही विकास खंड के अंतर्गत आने वाले जंगल लाला छपरा दुबौली बाजार स्थित सरकारी शराब दुकान पर खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि यह दुकान न केवल देर रात बल्कि पूरी रात खुली रहती है, बल्कि शराब निर्धारित मूल्य से अधिक दरों पर बेची जाती है।