चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र सरकार बनते ही होली और दीपावली पर दिल्ली की महिलाओं को 500 रु में गैस सिलिंडर देने का वादा किया था । बीजेपी के सभी नेताओं ने दिल्ली के हर चुनावी सभा में इसी वादे को दोहराया। जिसका फायदा बीजेपी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिला । 8 फरवरी को आए दिल्ली चुनाव के नतीजे में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली और दिल्ली में रेखा गुप्ता की सरकार बनी। सरकार बनने के बाद आई पहली होली में दिल्ली की बीजेपी सरकार ने अब तक इसकी घोषणा नहीं की। लिहाजा विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी को एक बड़ा मुद्दा मिल गया। आम आदमी पार्टी दिल्ली में कई जगहों पर प्रदर्शन कर बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार को अपना वादा याद दिला रही है साथ ही आम आदमी पार्टी बीजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रही है । दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने आतिशी ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं को कई वादे किए थे। महिलाओं को 8 मार्च तक 2500 रुपये देने का वादा तो जुमला और धोखा साबित हो गया। होली-दिवाली पर हर महिला को एक फ्री सिलिंडर देने का दूसरा वादा किया था। दिल्ली की महिलाएं मुफ्त सिलिंडर देने के वादे को पूरा होने का इंतजार कर रही हैं। बुधवार को आईटीओ पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा को होली पर्व पर मुफ्त सिलेंडर देने के उसके चुनावी वादे याद दिलाया तो दिल्ली पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया।