सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

तहसील परीक्षेत्र chourai के अंतर्गत गेहूं खरीदी केंद्र kapurda एवं समस वाडा के खरीदी केंद्रों में प्रबंधकों की मनमानी बोरी सिलाई एवं हमाली के पैसे देने को मजबूर है किसान

वेयरहाउस संचालकों द्वारा मनमानी रवैया को अपनाते हुए किसानों से 1 क्विंटल 2 किलो 800 ग्राम गेहूं ज्यादा ली जा रही है नहीं तो माल अंदर रखने से किया जा रहा है मना

Neeraj sharma
  • May 6 2021 12:27PM
तहसील परीक्षेत्र chourai के अंतर्गत गेहूं खरीदी केंद्र kapurda एवं समस वाडा के खरीदी केंद्रों में प्रबंधकों की मनमानी बोरी सिलाई एवं हमारी के पैसे कब है किसान करने को मजबूर वेयरहाउस संचालकों द्वारा मनमानी रवैया को अपनाते हुए किसानों से 1 क्विंटल 2 किलो 800 ग्राम गेहूं ज्यादा ली जा रही है नहीं तो माल अंदर रखने से किया जा रहा है मना chourai छिंदवाड़ा जिले के chourai तहसील में पूरे मध्यप्रदेश की तरह गेहूं खरीदी चल रही है प्रदेश के मुखिया द्वारा किसानों को अच्छी सुविधा मुहैया कराने के बड़े-बड़े दावे लगातार किए कर किए जाते रहे हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है दिखाया जा रहा है कि खरीदी केंद्रों में हमारी और बोरी सिलाई का पैसा मजबूर होकर किसानों को देना पड़ रहा है ₹15 प्रीति कट्टी के हिसाब से भी किसान अपनी उपज गेहूं को वेयरहाउस के अंदर तक पहुंचाने के लिए दे रहा है देखा गया है कि गेहूं तो लाई के समय 1 कुंटल की जगह पर 2 किलो 800 ग्राम अलग से लिया जा रहा है पूछे जाने पर बताया जाता है कि वेयरहाउस संचालकों द्वारा प्रति बोरी एक किलो 400 ग्राम ज्यादा नहीं लेने पर किसान की ऊपर वेयरहाउस के अंदर रखने नहीं दिया जाता है ऐसे में सवाल यह उठता है कि अन्नदाता करे तो क्या करें लगातार इसकी शिकायत चोरी प्रशासन से की जा रही है पर प्रशासन द्वारा दिखावा करते हुए केवल तुलाई स्थल में पहुंचने के बाद वापस लौट आना और कोई कार्यवाही ना करना यह प्रशासनिक अधिकारियों की मनसा कार्यशैली पर जरूर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार