सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

वर्दी को किया एक बार फिर दागदार,अवैध रूप से वसूले युवक से रुपये साथ ही किया अभद्र व्यवहार।

वर्दी को किया एक बार फिर यूपी पुलिस के दरोगा ने दागदार,अवैध रूप से वसूले युवक से रुपये साथ ही किया अभद्र व्यवहार।

अभिमन्यु
  • Jul 2 2021 4:59PM
एक बार फिर हुई वर्दी दागदार सिविल लाइन सीतापुर चौकी इंचार्ज ने अवैध तरीके से युवक से लिये तीस हजार रुपये। मामला जनपद सीतापुर के सिविल लाइन चौकी का है जहां सिविल लाइन चौकी प्रभारी की खुलेआम रंगदारी आई सामने। वर्तमान प्रधान ग्राम बिजौली ब्लॉक पिसावां संजय राठौर से वसूले तीस हजार रुपये । युवक सीतापुर के आर एम पी कालेज के पास अपनी रिश्तेदार (महिला) के साथ खड़ा हुआ था कि तभी दो सिपाही वहां आ धमके जिन्होंने सिविल लाइन चौकी इंचार्ज को बुलाकर प्रधान को धमकाया और चौकी चलने को कहा। युवक के मना करने पर पुलिस कर्मी गाली गलौज करने लगे फिर युवक और युवती को अपनी ब्रेजा गाड़ी में जबरन बिठाकर चौकी ले आये। युवक को झूठे मुकदमे में फ़साने का हवाला देकर 70000 रुपये रिश्वत की मांग की युवक ने जब पूछा कि रुपये किस विषय के तो चौकी इंचार्ज गंदी गंदी गालिया देते हुए महिला और युवक को फसाने की बात कहते हुए इंचार्ज मारपीट पर आमदा हो गए।महिला और अपनी इज्जत के डर के कारण युवक ने घबराकर 30000 रुपये अपने घर से मंगाकर चौकी इंचार्ज को दे दिए । इस घटना को देखकर लगता है यूपी पुलिस बेलगाम होकर योगी सरकार के आदेशों का नही कर रही पालन । घटना से आहत होकर युवक ने सीतापुर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह को दिया प्रार्थना पत्र और कहा कि अगर दोषी चौकी इंचार्ज पर कोई कार्यवाही नही होगी तो प्रधान संघ सीतापुर करेगा धरना प्रदर्शन। अब देखना यह है कि ऐसे वर्दी को दागदार करने वाले निर्लज्ज दरोगा पर प्रशासन के द्वारा कोई सख्त कार्यवाही होगी या इस घटना को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार