सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पुलिस पर हमला कर के भाग नहीं पाए अब्दुल और सिराज... न ज्यादा दिन, न ज्यादा दूर

एक और सराहनीय कार्य बहराइच पुलिस द्वारा.

राहुल पांडेय
  • Apr 30 2020 12:41PM

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अपनी कड़ी कार्यवाही के लिए विख्यात विपिन कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक बहराइच के नेतृत्व में एक बार फिर से बहराइच पुलिस ने किया एक और सराहनीय कार्य और पुलिस पर हमला करने वाले अभियुक्तों को बहुत थोड़े ही समय में खोज निकाला। बहराइच पुलिस पर हमला करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की आशा जो आम जनमानस कर रहा था उसको अब बहराइच पुलिस की सेक्शन से काफी संतुष्टि मिली है..

बहराइच पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है.. ये मामला थाना रामगांव का है जहां दिनांक - 29 . 04 . 2020 मु0अ0सं0 - मु0अ0सं0 98 / 2020 धारा 147 / 148 / 149 / 332 / 353 / 394 / 511 / 307 / 188 / 269 / 270 भा0द0वि0 व 3 महामारी अधिनियम के अंतर्गत निरुद्ध 2 अभियुक्तों पर प्रभावी कार्यवाही की गई है..

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाछित / वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण ) , व क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजमणि शुक्ल रामगांव के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29 . 04 , 2020 को निर्देशन में धाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 98 / 2020 धारा 147 / 148 / 149 / 332 / 353 / 394 / 511 / 307 / 188 / 269 / 270 भा0द0वि0 व 3 महामारी अधिनियम सम्बन्धित अभियुक्तगण राजू उर्फ अब्दुल सलाम पुत्र तालुकदार व सिराज अहमद पुत्र तालुकदार निवासीगण भगवानपुर माफी थाना रामगांव जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पुलिस बल के साथ हुयी मार - पीट की घटना के आरोपी अभियुक्त बेगमपुर से डेढ किलोमीटर आगे नानपारा रोड़ अचाकपुर में अपने चाचा बच्छन के घर के पास खड़े है , कही जाने की फिराक मे किसी का इन्तजार कर रहें है, साथ ही बहराइच पुलिस को बहुत कम समय मे इस कार्य को अंजाम देना था क्योंकि जानकारी मिली थी कि अगर जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं.

इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही हुई और मुखबिर को साथ लेकर पुलिस बल बताये हुये स्थान बेगमपुर से डेढ किलोमीटर आगे नानपारा रोड़ अचाकपुर बच्छन के घर के पास पहुंच गया..वहां पहुँचने के बाद दूर से ही मुखबिर ने इशारा किया कि साहन बच्छन के घर के पास 10 - 20 कदम आगे जो दोनो व्यक्ति खड़े है वही वांछित अभियुक्त हैं, मुखबिर इशारा करके चला गया. ऐसे में पुलिस बल ने मौके पर ही बिना भागने का मौका दिये हमराह कर्मचारीगण की मदद से घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर समय 11 . 05 बजे दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया.

जरूरी कार्यवाही कर के दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इन दोनों के नाम व पता राजू उर्फ अब्दुल सलाम पुत्र तालुकदार निवासी भगवानपुर माफी थाना रामगांव जनपद बहराइच व  सिराज अहमद पुत्र तालुकदार निवासी भगवानपुर माफी थाना रामगांव जनपद बहराइच हैं... इन दोनों वांछित अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर कुलदीप राय , गौरव सिंह , कांस्टेबल कुलदीप सिंह , कांस्टेबल राम प्रताप , कांस्टेबल सीताराम यादव थाना रामगाँव जनपद बहराइच आदि शामिल रहे... इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी से समाज के हर वर्ग में खुशी वा संतुष्टि देखी गई..

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार