सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

हजारों बैटरी रिक्शा चालकों का अपने परिवारों के साथ द्वारका मोड़ पर विशाल धरना, मांगे नहीं माने जाने तक संघर्ष और तेज करने का निर्णय

द्वारका में हज़ारो की संख्या में धरने पर बैठे बैटरी रिक्शा चालक

Namit Tyagi
  • Jan 10 2021 6:09PM
नई दिल्ली: बैटरी रिक्शा संघ की ओर से आज अपनी मांगों के समर्थन में द्वारका मोड़ में विशाल धरना का आयोजन किया गया| धरना में बैटरी रिक्शा संघ के चेयरमैन श्री जयभगवान गोयल विशेष रूप से सम्मिलित हुए| श्री गोयल ने इस अवसर पर कहा कि ई- रिक्शा चालक अपनी मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष तेज करने को विवश हैं| इससे पहले 5 नवंबर को ई- रिक्शा चालकों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर , 18 दिसंबर को मंदिर मार्ग पर और 29 दिसंबर को द्वारका में सांकेतिक धरना दिया था | इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के साथ-साथ दिल्ली पुलिस आयुक्त और संयुक्त आयुक्त यातायात को ज्ञापन देकर बैटरी रिक्शा चालकों के प्रति दुर्व्यवहार रोकने और उनकी न्यायोचित मांगों को यथाशीघ्र स्वीकार करने की जोरदार मांग की गई थी|लेकिन दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री ने उनकी मांगें स्वीकार करना तो दूर उन्हें बात करने के लिए बुलाना तक भी उचित नहीं समझा| यही रवैया रहा तो दिल्ली भरके बैटरी रिक्शा चालक मुख्यमंत्री निवास पर धरना देने को विवश होंगे।


श्री गोयल ने कहा कि गरीब ई- रिक्शा चालकों के ₹ 20 हजार से लेकर ₹100000 तक के अवैध चालान काटे जाने का उदाहरण कहीं देखने को नहीं मिलेगा| श्री गोयल ने कहा इन चालानो को अविलंब निरस्त करने ,दिल्ली की ई-रिक्शा के लिए प्रतिबंधित 236 सड़कों को बहाल करने व बैटरी रिक्शा के लिए स्टैंड और चार्जिंग सेंटर उपलब्ध कराने की न्याय संगत मांगों को माने जाने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बैटरी रिक्शा चालक भुखमरी का शिकार हो रहे हैं| काम धंधा सामान्य रूप से चलाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने की बजाय दिल्ली सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है| दिल्ली पुलिस एवं दिल्ली सरकार के बैटरी रिक्शा बालकों के प्रति दुर्व्यवहार की जितनी निंदा की जाए कम है। सभा में सर्व श्री धर्मेंद्र बेदी, सुबोध बिहारी, अवध कुमार आदि अनेक वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार