सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

गाजियाबाद में विशिष्ट क्षमतावान व्यक्तियों के लिए पोक्सो एक्ट 2012 पर सफल जागरूकता कार्यशाला

गाजियाबाद में विशिष्ट क्षमतावान व्यक्तियों के लिए पोक्सो एक्ट 2012 पर सफल जागरूकता कार्यशाला

प्रमोद कुमार
  • Apr 4 2025 4:27PM
ग़ाज़ियाबाद :- बाल कल्याण समिति गाजियाबाद, समाधान अभियान संस्था, और इंडिया पेस्टिसाइल लिमिटेड कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में "चुप्पी तोड़ हल्ला बोल" परियोजना के अंतर्गत बाल मित्र केंद्र साहिबाबाद के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग निवारण सप्ताह के अवसर पर आईएमई कॉलेज के सहयोग से एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
 
 इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले के विशिष्ट क्षमतावान व्यक्तियों को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट) 2012 की व्यापक जानकारी देना और उन्हें बाल यौन शोषण से बचाव के कारगर उपायों से परिचित कराना था। इस कार्यक्रम में बाल कल्याण  समीति के अध्यक्ष जी0 पी0 भद्रदास  उपस्थिति रहे और इस महत्वपूर्ण पहल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
 
  माननीय अध्यक्ष जी  ने उपस्थित प्रतिभागियों को किशोर न्याय (बच्चों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम (जेजे एक्ट) के मुख्य प्रावधानों से अवगत कराया। वहीं, समाधान अभियान संस्था की अर्चना अग्निहोत्री ने बाल यौन शोषण के विविध आयामों और उससे बचाव की रणनीतियों पर प्रभावशाली ढंग से प्रकाश डाला, जिससे कार्यशाला में उपस्थित विशिष्ट क्षमतावान व्यक्ति विशेष रूप से लाभान्वित हुए।
 
अजय तिवारी ने कहा की यह सफल कार्यशाला इस बात का जीवंत प्रमाण है कि बच्चों के प्रति सामाजिक जागरूकता और उनकी सुरक्षा के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयास कितने आवश्यक और सार्थक होते हैं।  कार्यक्रम में संस्था की मैनेजर  दीपा शर्मा व अन्य सहयोगी भी उपस्थित हुए।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार