सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

अपने कार्य करने की रूपरेखा बदलकर भारत सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारे, चित्रकूट डीएम शुभ्रांन्त कुमार शुक्ला

सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारे

ज्ञान चन्द्र शुक्ल
  • Aug 31 2021 7:19PM
अपने कार्य करने की रूपरेखा बदलकर भारत सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारें-डीएम -------------------------------- जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास श्री मनोज कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव के आदेशानुसार 1 सितंबर से 30 सितंबर 2 0 21 तक चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाना है जिसमें प्रथम सप्ताह 1 सितंबर से 7 सितंबर 2021 तक आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, पंचायत भवन व अन्य सरकारी भवनों के खाली भूमि पर पोषण वाटिका विकसित करने हेतु पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन, द्वितीय सप्ताह में 8 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक पोषण हेतु योग एवं आयुष के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियों हेतु योगा सेशन का आयोजन, तृतीय सप्ताह में 16 सितंबर से 23 सितंबर 2021 तक अति कुपोषण से ग्रस्त जनपदों में आंगनबाड़ी लाभार्थी को न्यूट्रिशयन किट एवं आई इ सी सामग्री का वितरण एवं चतुर्थ सप्ताह में 24 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक सैम बच्चों की पहचान हेतु सघन अभियान एवं उन्हीं पोषण युक्त खाद्य पदार्थ का वितरण किया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण वाटिका में जो सब्जी उगाई जाए वह सीजन के हिसाब से रहे तथा उसकी सुरक्षा व्यवस्था भी कराई जाए उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि एक कार्य योजना बनाएं कि किस समय क्या पौधा लगाया जाए तथा लाभार्थियों को लाभ मिले उस उद्देश्य से कार्य किया जाए। कहां की सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर दिया जाए एक सप्ताह में मुझे 7 सितंबर 2021 के पहले इस कार्यक्रम की आख्या चाहिए, जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए रुचि लेकर कार्य करें जो विभाग से दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने कहा कि द्वितीय सप्ताह में पोषण हेतु योग एवं आयुष के अंतर्गत योगा सेशन कराया जाए इसके लिए अलग से कार्यक्रम कराया जाए इसमें प्रशिक्षण भी दिया जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि आप अपने स्तर से सी एच ओ को भी निर्देश जारी कराएं। जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारीयों को निर्देश दिए कुपोषित बच्चों का सर्वे शासनादेश के अनुसार कराएं तथा समय से फीडिंग निर्धारित ऐप पर कराया जाए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि आरबीएस के टीम को सक्रिय कर आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में बच्चों का शत-प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह नेशनल प्रोग्राम है इसको गंभीरता से लेकर कार्य करें नहीं तो मैं आप लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करूंगा आप अपने कार्य करने की रूपरेखा बदल कर कार्य करें। उन्होंने यूनिसेफ के लोगों से कहा कि अति कुपोषित बच्चों की जांच के लिए प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दें तभी इसमें सुधार होगा, उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि सूखा खाद्यान्न वितरण का शत-प्रतिशत सत्यापन कराएं। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को नवीन व्यवस्था के अंतर्गत सूखा राशन का वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों की संख्या,डी आई के अनुसार लाभार्थियों की संख्या जिनके लिए पोषाहार की आपूर्ति, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका बनाने की प्रगति,वजन दिवस अभियान एवं संभव,वजन दिवस,सैम बच्चों की जिला अस्पताल पर जांच की प्रगति, पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों का संदर्भन एवं उपचार, कन्वर्जेंस एक्शन प्लान के क्रियान्वयन,अन्न प्राशन आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को निर्देश दिए कि जो भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार से दिशा निर्देश दिए गए उसी के अनुसार कार्यों को धरातल पर उतारा जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अमित आसेरी, जिला विकास अधिकारी श्री आरके त्रिपाठी,उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम श्री सुदामा प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री तुलसीराम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी श्री वी के महान, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार