प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया जल जीवन मिशन मोबाइल एप, कहा- पानी को प्रसाद की तरह करे इस्तेमाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन मोबाइल एप लॉन्च किया है। एप के साथ प्रधानमंत्री ने इस मिशन और पानी समितियों से जुड़ी मार्गदर्शिका का भी विमोचन किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 29 सितंबर को उत्तराखंड में नमामि गंगे मिशन के तहत 6 मेगा प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया था। इनमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन मोबाइल एप लॉन्च किया है। एप के साथ प्रधानमंत्री ने इस मिशन और पानी समितियों से जुड़ी मार्गदर्शिका का भी विमोचन किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 29 सितंबर को उत्तराखंड में नमामि गंगे मिशन के तहत 6 मेगा प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया था। इनमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल थे।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा था कि पहले पानी जैसा विषय कई मंत्रालयों में बंटा हुआ था। इन सभी में आपस में तालमेल ही नहीं था। आजादी के इतने सालों बाद भी लोगों के घर तक पीने का पानी नहीं पहुंच पाया। पहाड़ों में पीने के पानी के लिए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस समस्याओं को दूर करने के लिए ही जल शक्ति मंत्रालय बनाया गया है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि सिर्फ एक साल में दो करोड़ परिवारों तक पीने का साफ पानी पहुंचाया गया है। उत्तराखंड में सिर्फ एक रुपये में पीने के पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। साल 2022 तक उत्तराखंड के सभी घरों तक पीने के पानी का कनेक्शन पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन ग्राम स्वराज मिशन को भी मजबूत करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2019 को लाल किले की प्राचीर से 'जल जीवन मिशन' की घोषणा की थी। सरकार ने 'जल जीवन मिशन' पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है। इस मिशन के तहत हर घर में पाइप के द्वारा पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प