सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

नर्मदा जयंती पर निकलेगी भव्य नर्मदा यात्रा

पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार महु विधानसभा की समस्त नदियों को नर्मदा से जोड़ने के लिए निकालेंगे नर्मदा यात्रा

विमल दुबे
  • Feb 18 2021 10:11AM
महु के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंतर सिंह दरबार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कर कहा कि महेश्वर से जानापाव नर्मदा सिंचाई परियोजना से करीब 26 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी एक हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने के लिए ₹3 लाख 24 हजार नाममात्र की लागत आ रही हे इस परियोजना पर सरकार द्वारा कार्य नहीं करने के कारण 19 फरवरी को मां नर्मदा जयंती पर नर्मदा से जल भरकर पूरी तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में नर्मदा यात्रा निकाली जाएगी जिसका समापन जानापाव कुटी के कुंड में नर्मदा का जल चढ़ाकर समापन किया जाएगा पूर्व विधायक एवं इस यात्रा के लिए निवेदन करता अंतर सिंह दरबार ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है की महू तहसील के किसानों को जागरूक करना और इस जन जागरण पदयात्रा के माध्यम से किसानों को एकत्रित करना है दरबार ने कहा कि इसके पूर्व हमने एसडीएम अभिलाष मिश्रा को विधायक एवं मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की थी कि हमारे मांगों को सरकार तक पहुंचाए। किन्तु सरकार ने अभी तक संज्ञान मैं नही लिया इस कारण हम पदयात्रा के माध्यम से हमारी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि धरतीपुत्र किसान की समृद्धि और लोक कल्याण का भाव लिए मालवा की जीवनदायिनी मां नर्मदा महू के प्राचीन तीर्थ जानापाव कुंड में जल चढ़ाकर 21 दिवशी पदयात्रा का समापन किया जाएगा। इस योजना को के फलीभूत होने पर इससे होने वाले लाभ मालवांचल के आदिवासी एवं अन्य गरीब किसानों को आर्थिक एवं सामाजिक जीवन में मील का पत्थर साबित होगा साथ ही भगवान परशुराम जी की जन्म स्थली जमदग्नि आश्रम और जानापाव का पावन मिलन मां नर्मदा से होने पर संपूर्ण जानापाव पर्वत श्रंखला एवं इसके गर्भ से निकलने वाली7.50 नदियों और समीपस्थ वन क्षेत्र का भी संवर्धन हो सकेगा भगवान परशुराम जी के प्रांगण में स्थित कुंड में मां नर्मदा का जल चढ़ाकर 7:30 नदियों को पुनर्जीवित करने का अनुपम प्रयास कर रहे। महेश्वर जानापाव उद्गहन नर्मदा सिंचाई परियोजना का कई गांव को लाभ मिलेगा जिसमें नाहरखेड़ी, नाहर खोडरा,कनेरिया खुरदा खुर्दी, अंबाचंदन, हरसोला, भगोरा, जामली आदि गांव को इसका फायदा मिलेगा। जिसमें दरबार के नेतृत्व में कांग्रेस ने टीम का गठन किया है। जिसका नाम संकल्प कि योजना महेश्वर जानापाव उद्वहन नर्मदा परियोजना का नाम दिया है।यह पद यात्रा 21 दिवसीय रहेगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार