सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

नंदुरबारमें 137 साल पुरानी हरिहर भेटपर सक्त बने पुलीस प्रशासनने मशिदमें भीडको क्युं दी खुली छूट नंदुरबार में गणपती हरिहर भेट का मुद्दा और गर्माया

नंदुरबार- मशिदमें चले

Nandurbar MH
  • Aug 29 2020 6:58PM
नंदुरबार- मशिदमें चले कार्यक्रमको एक न्याय और 137 साल पुरानी हरिहर भेट को दुसरा न्याय करनेवाले नंदुरबार जिल्हा पुलिस प्रशासनने धार्मिक भेद क्यूँ किया? ऐसा सवाल अब शहरवासी ऊठाने लगे हैं. नंदुरबारमें गणपती हरिहर भेट का मुद्दा ईसी कारण और गर्माने भी लगा हैं.
एक ओर सिर्फ मुंबईमें मोहरम ताजिया का जुलूस निकालनेंकी सशर्त अनुमती रहेगी लेकीन मुंबई के अलावा राज्यमें कहीभी मोहरम ताजिया जुलूस निकलनेकी अनुमती नही दी जाएगी, ऐसा महत्त्वपूर्ण निर्णय मोहरम ताजिया जुलूस को लेकर मुंबई उच्च न्यायालयने आज दिया. दुसरी ओर 137 साल पुरानी हरिहर भेटपर सक्ती बरतने वाला नंदुरबार जिल्हा पोलीस प्रशासन हैं की जो नंदुरबार शहर में खुलेआम अवलगाजी मस्जिद में भीड जमा करने, स्पीकर लगाने और विद्युत रोषनांई करने के लिए खुली छूट देते दिखाई दिये. 
सोशल डिस्टन्स रखकर हरिहर भेट मनानेपर गणेशभक्त  तयार होकरभी प्रशासनने केवल भीड जमावडा नही करने की सुचना देकर अनुमती नकार दी और हरिहर भेट की ऐतिहासिक परंपरा खंडित करने की भूमिका निभायी हैं. जिससे समस्त गणेशभक्त हिंदूओंकी भावना को ठेस पहुंची हैं. गणेशभक्तोंके लिए यह बडीही दुःखद घटना हैं. ऐसे में अव्वलगाजी मस्जिदमें हुई कल रात की भीड पुलिस को क्यू नही दिखाई दी? यह भीड इकट्ठा करने की अनुमति कैसे दी गई? अगर अनुमती बिना भिड जमाई है तो किसी पर कानूनन कारवाई क्यूं नही की गयी? ऐसे कई सवाल जनता उपस्थित करने लगी है.137 वर्षकी परंपरा अखंडीत रखकर नंदुरबार वासियोंके भावनांओंका सम्मान प्रशासन करे ये हर एक नागरिककी भावना हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार