सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

परिवारवादियो ने की थी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या, योगी सरकार ने माफिया पर कसा नकेल

गाजीपुर जनपद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनोज सिन्हा की कि तारीफ, परिवार वाद तथा गुंडाराज पर किया प्रहार,वीर अब्दुल हमीद को किया याद।

दिनेश चन्द्र पाण्डेय, जिला संवाददाता गाजीपुर
  • Mar 2 2022 8:09PM
- गाज़ीपुर। हम रउआ सब लोग के प्रणाम करत बानी, इन्हीं शब्दों से पीएम मोदी ने गाजीपुर में अपना संबोधन शुरू किया। पीएम नरेंद्र मोदी आज गाजीपुर के आरटीआई मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने गाजीपुर की शहीदों की धरती को नमन किया। साथ ही गाजीपुर के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का जिक्र किया। कहा गाजीपुर ने मनोज सिन्हा के रूप में एक ऐसा रत्न दिया है जो देश के मुकुटमणि जम्मू कश्मीर को संभाल रहे हैं। कहा कि यूपी में पांच चरण के चुनाव में बीजेपी अपना परचम लहरा चुकी है। बीजेपी की सरकार बननी तय है, लेकिन रिकॉर्ड जीत दिलाने के लिए आपका एक-एक वोट उतना ही जरूरी है। यूपी के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार को आपका एक-एक वोट नई उर्जा देगा। एक एक वोट घोरपरिवार वादियों के लिए करारा जवाब होगा। घोर परिवार वादी जिन्होंने इस क्षेत्र को कितने दशकों तक विकास से वंचित रखा। गाजीपुर की धरती का संबंध मां गंगा से है, कृषि से है, लेकिन परिवार वादियो ने अपने स्वार्थ में इस पुण्य क्षेत्र की पहचान बदल कर रख दी। परिवार वादियों के शासन में यहां की पहचान गहमर के वीर न होकर माफिया और बाहुबली बन गए थे। पहचान बदलने वालों को सजा करने का मौका है, आप को वोट करके सजा देनी है। गाजीपुर के लोग भूले नहीं हैं जब हमारे साथी भाई कृष्णानंद राय को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। योगी जी के शासन में गाजीपुर के विकास को प्राथमिकता दी गई। दंगों के दौरान खुली जीप में घूमने वाले आज घुटनों पर हैं। पहले की सरकारों के समय जो दहशत थी उसकी जगह अब गरीबों के कल्याण ने ले ली है। मैं जब भी गाजीपुर आता हूं मुझे गाजीपुर के सांसद रहे स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह गहमरी की बात जरूर याद आती है। नेहरू जी जब प्रधानमंत्री थे तब विश्वनाथ जी ने पार्लियामेंट के अंदर उन्हें याद दिलाया था कि पूर्वांचल में कितनी ज्यादा गरीबी है। लोग गोबर में से गेहूं के दाने निकाल कर, धोकर अपना पेट भरने को मजबूर है। जिसके दिल में गरीब के लिए दर्द हो, वह कभी भी गरीब को ऐसी स्थिति में नहीं छोड़ सकता। हमारे देश पर, पूरी दुनिया पर, पूरी मानव जाति पर कोरोनावायरस बड़ा संकट पैदा किया। 100 साल का सबसे बड़ा संकट, लेकिन हमने किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया। सबको फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराया। गाजीपुर के 5लाख किसानों को किसान सम्मान निधि दी जा रही है। उसके बाद कहा कि परिवारवादियों ने भाजपा विधायक कृष्‍णानंद राय की गोलियों से छलनी कर हत्‍या कर दिया था। परिवारवादियों ने ही दलितों की बस्तियां जलायी थी यह बाते गाजीपुर की जनता को आज भी अच्‍छी तरह से याद है। परिवारवादियों के चलते जिले का विकास नही हुआ है। भाजपा के डबल इंजन की सरकार ने माफियाओं का मुंहतोड़ जवाब दिया है। खुले जीप में घुमने वाले गुंडे आज जेल में हैं। पीएम मोदी ने कहा कि गाजीपुर वीरों और शहीदों की धरती है। गाजीपुर के मनोज सिन्‍हा आज जम्‍मू कश्‍मीर पर उप राज्‍यपाल की भूमिका निभा रहे हैं। पांच चरणों के मतदान में बीजेपी का परचम लहरा रहा है। भाजपा की सरकार बननी तय है। आपका एक-एक वोट डबल इंजन सरकार को नई उर्जा देगा और परिवारवादियों को मुंडतोड़ जवाब देगा। जिले के माफियाओं को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भाजपा को वोट दें। उन्‍होने कहा कि हमने जनपद वासियों की छह दशकों से चली आ रही ताड़ीघाट रेलवे पुल की मांग को पूरा करते हुए अब उसका निर्माण अंतिम चरणों में है। पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे और वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर एक्‍सप्रेस-वे बनने से पूर्वांचल का विकास हुआ है। आजमगढ़-गाजीपुर और बक्‍सर को जोड़ने वाले राजमार्ग पर काम शुरु हो गया है। पीएम मोदी ने बताया कि हमने गाजीपुर के सवा दो लाख से ज्‍यादा गरीबों को आयुष्‍मान कार्ड दिया है जिससे वह अच्‍छे अस्‍पतालों में मुफ्त इलाज करा सकते हैं। महर्षि विश्‍वामित्र मेडिकल कालेज में पढा़ई शुरु हो गयी है। पीएम मोदी ने कहा कि 100 वर्षो बाद कोरोना महामारी जैसी बड़ी बीमारी आयी है। हमने किसी गरीब को भूखा सोने नही दिया है। दो वर्षो से 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। परिवारवादियों को यह अवसर मिलता तो गरीब का पैसा खुद खा जाते। गाजीपुर के पांच लाख से ज्‍यादा किसान प्रधानमंत्री सम्‍मान निधि से लाभांवित हुए हैं। उन्‍होने गाजीपुरवासियों को परिवारवादियों से सावधान रहने की नसि‍यत दी। कहा कि परिवारवादी गरीबों को जातियों में बांटकर आपस में लड़ाते रहना चाहते हैं। उन्‍होने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आप कार्यक्रम के बाद घर-घर जाकर सभी गृहसवामियों को मेरा प्रणाम पहुंचाये। कार्यक्रम को प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्रदेव सिंह, केंद्रीय राज्‍य मंत्री ज्‍योति निरंजन, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, सदर प्रत्‍याशी डा. संगीता बलवंत, सैदपुर प्रत्‍याशी सुभाष पासी, मुहम्‍मदाबाद प्रत्‍याशी अलका राय, जमानियां प्रत्‍याशी सुनीता सिंह, जहुराबाद प्रत्‍याशी कालीचरण राजभर, जखनियां प्रत्‍याशी रामराज बनवासी, जंगीपुर प्रत्‍याशी रामनरेश कुशवाहा, जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह आदि ने सम्‍बोधित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, प्रमुख अवधेश राय, प्रमुख अजिताभ राय, पप्‍पू सिंह, जिला पंचायत अध्‍यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल, मोहित श्रीवास्‍तव, बच्‍चा तिवारी, मोती पासी, जेपी चौरसिया, आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह ने किया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार