सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

सलीम, आक़िब और आफ़ताब बीच सड़क युवती को छेड़ते रहे, गंदी गालियाँ दी, सलीम बोला-'लगा पुलिस को फोन लगा, नम्बर मैं देता हूँ'

छत्तीसगढ़ का बिलासपुर शर्मिंदा हो गया, तमाशबीन बने रहे लोग, बीच सड़क छात्रा को छेड़ते रहे दरिंदे

Yogesh Mishra
  • Jun 18 2021 11:53AM





"सलीम ने बीच सड़क मुझे छेड़ा....मुझे गंदी गालियाँ दी और जब मैंने कहा कि पुलिस को फोन लगाकर बुलाती हूँ...तो उसने कहा-'लगा जिसे लगाना है, 112 लगा, मैं नंबर दे रहा हूँ पुलिस का, लगा'
सलीम, आकिब और आफ़ताब इसी तरह छेड़खानी करके मेरे साथ गलत हरकत करने वाले थे,  मेरा पुरुष दोस्त संग नहीं होता, तो मेरे साथ बहुत गंदा हो गया होता...."
ये शब्द, ये पीड़ा हैं छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहलाने वाले बिलासपुर में बीएससी की पढ़ाई करने वाली अंबिकापुर की उस बेटी की, जिसके साथ बिलासपुर में बीच शहर छेड़खानी हुई, उस पर फब्तियां कसी गईं, उसे बचने वाले उसके दोस्त पर प्राणघातक हमला हुआ, वहां मौजूद लोग सलीम, आफताब और आकिब की गुंडागर्दी देख रहे थे, एक बेटी समाज के ठेकेदारों से सहायता की गुहार लगा रही थी, कह रही थी-'क्या हमारे साथ घटना हो जाने के बाद मोमबत्तियां लेकर ही निकलोगे? या हमारी मदद करोगे, सलीम और इसके दोस्तों से हमें बचाओगे?'
पर किसी ने मदद का हाथ नहीं बढाया, केवल अंबिकापुर की बेटी के साथ उसका सहपाठी दोस्त जान जोखिम में डालकर हिम्मत से खड़ा रहा, उसपर सलीम और उसके दोस्तों ने प्राणघातक हमला किया, तब एक बेटी की आबरू बच पायी.


बीच शहर सलीम ने युवती को छेड़ा, बचाने आये युवक को लहूलुहान किया
घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की है, जहाँ बिलासपुर के चांटापारा क्षेत्र में बीएससी की पढ़ाई करने वाली एक युवती अपने सहपाठी के साथ जा रही थी, युवती को उसका सहपाठी दोस्त ड्रॉप कर रहा था, तभी वहां मार्केट के पास बैठे मोहम्मद सलीम, आकिब खान और आफ़ताब खान ने युवती पर अश्लील फब्तियां कसीं, युवती पर गंदी टिप्पणी करते सलीम और उसके दोस्त गलत उद्देश्य के साथ युवती और उसके सहपाठी पुरुष दोस्त के पास आते गए, और इस दौरान अश्लील गालियां देते रहे, इस दौरान युवती के साथ मौजूद सहपाठी युवक ने इस पर आपत्ति की, इतने में सलीम ने बेल्ट निकालकर युवक पर हमला कर दिया, जिसके युवक लहूलुहान हो गया.


भीड़ देखती रही तमाशा
सलीम और उसके दोस्त लड़की को गंदी गंदी गालियां देकर छेड़ रहे थे, लड़की डरी हुई थी, जिसके बाद सहायता के लिए जाती युवती ने सलीम से कहा-'जाना नहीं, पुलिस को बुलाती हूँ,' तो सलीम ने कहा-'लगा, मैं नंबर देता हूँ, 112 नंबर है, लगा', जिसके बाद युवती और उसके सहपाठी दोस्त ने युवक को पकड़ा, और युवती और उसका दोस्त सलीम को थाने ले जाने लगे, इस दौरान पोस्ट ऑफिस के पास भीड़ तमाशा देखती रही, पर युवती को बचाने कोई सामने नहीं आया.


 
सलीम के मोहल्ले वालों ने सलीम को बचाया
सुदर्शन न्यूज़ से बातचीत करती युवती बताती है कि वो और उनका सहपाठी दोस्त जब सलीम को पकड़े हुए थे, तब अचानक सलीम के मोहल्ले के तीन-चार लोग आकर युवती के ही दोस्त को पकड़ने लगे, जिसके बाद सलीम हाथ छुड़ाकर भागने लगा, तब युवती का सहपाठी दोस्त और युवती की दीदी मुख्य आरोपी सलीम के पीछे भागने लगे, जिसके बाद सलीम को पीड़ित युवती की दीदी और उसके दोस्त ने पकड़ लिया, इस दौरान युवती की सहायता करने वाले युवक पर हमला करने सलीम ने बेल्ट हाथ में पकड़ा, जिसके बाद पीड़ित युवती और उनकी दीदी के साथ मौजूद युवकों ने सलीम को पुलिस के सुपुर्द किया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ कर सलीम और अन्य दो साथियों पर एफआईआर दर्ज़ किया, 15 जून की शाम साढ़े सात बजे की इस घटना पर बिलासपुर पुलिस ने अब तक केवल एक आरोपी को अरेस्ट किया है, बाकि दो आरोपी अब तक फरार हैं.


'लड़कियों को डराता है ये क्षेत्र'
सलीम, आकिब और आफताब की फब्तियों की शिकार हुई युवती और उनकी बहन मूलतः अंबिकापुर की रहने वाली हैं, और फिलहाल बिलासपुर में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं. ऐसे में पीड़िता बताती हैं कि सलीम और उनके मनचले दोस्त इसी तरह चांटापारा क्षेत्र में मुख्य मार्ग में आनेजाने वाली छात्राओं पर इसी तरह अश्लील फब्तियां कसते हैं, इतना ही नहीं सलीम नाबालिग बच्चियों से लेकर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने, अश्लील इशारे करने से बाज़ नहीं आता.



अंबिकापुर की बेटी पीड़ित युवती इस घटना से थर्रा उठी हैं, वो इस घटना से असुरक्षित महसूस कर रही हैं, सुदर्शन न्यूज़ के छत्तीसगढ़ ब्यूरो योगेश मिश्रा से अपनी भावनाएं साझा करते हुए पीड़ित युवती बताती हैं कि 'जब मेरे साथ छेड़खानी कि घटना बीच सड़क पर हो रही थी, वहां लोगों की भीड़ थी, हमने लोगों से कहा कि वारदातें होने के बाद आप कैंडल मार्च निकालते हो, आपके सामने लाइव ये घटना हो रही है, पर हमारी गुहार के बाद किसी व्यक्ति ने हमारी सहायता नहीं की.'


'केवल मोमबत्तियां लेकर नहीं, पहले हमारा जीवन बचाने आइये'
अंबिकापुर की पीड़ित बेटी बताती हैं 'हमें दरिंदों ने घर रखा था, वो हमें बीच शहर छेड़ रहे थे, पर कोई भी हमारी मदद को सामने नहीं आया, उलटे वहां मौजूद लोग सलीम और उसके दोस्तों को हमसे छुड़ा रहे थे, हमने कई बार बोला कि हमे बचाइए, पर कोई सामने नहीं आया, और सलीम गंदी हरकतें कर रहा था.'


कमेंट्स पास होना आम बात है यहाँ
सुदर्शन न्यूज़ से बातचीत में अंबिकापुर की पीड़िता बेटी बताती हैं कि 'चांटापारा में इस तरह की कमेंट्स पास और लड़कियों पर फब्तियां कसने की घटनाएं आम बात हैं, लड़कों का गुट पिता के साथ आने वाली बच्ची तक पर अश्लील कमेंट्स करने में पीछे नहीं रहता, कई बार ये मनचले लड़के गंदे तरह से लड़कियों को इशारा करे नज़र आते हैं, पर पुलिस भी अब तक ऐसे मनचले पर कार्रवाई करने में फेल रही है.
जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में सलीम की तरह के मनचलों के डर से बहुत सी लड़कियों ने अपना जॉब तक छोड़ दिया है, ऐसे में इस घटना से आहत युवती बताती हैं कि दो तीन महीने पहले उनकी और उनकी बहन के साथ पहले भी ऐसी ही घटना हो चुकी है, तब पेट्रोलिंग कि टीम को सूचना दी गई, पर कार्रवाई नहीं होने से सलीम और उसके दोस्तों का हौसला बढ़ता दिखा.'


पीड़िता की गुहार-'सुरक्षा दीजिये सरकार'
घटना का शिकार हुई अंबिकापुर की पीड़ित बेटी सरकार और प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहती हैं कि 'बेटियों की सुरक्षा की बात करना अलग बात है, पर ऐसे क्षेत्रों में एक सेक्युरिटी गार्ड तो रहना ही चाहिए, ताकि दूर शहर से आकर पढ़ने वाली बेटियां सुरक्षित महसूस कर सकें. जब नेताओं- सेलिब्रिटियों को एक्स, वाय सुरक्षा मिलती है तो हमें क्यों नहीं?'



पुलिस ने कहा- 'कितना टोकें, कुछ वारदात होती है, तब तो हम हैं ही'
अपराध पंजीबद्ध करके एक आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया गया है, बाकी दो आरोपी फिलहाल फरार हैं, उनकी पतासाजी की जा रही है. वहीँ पुराणी वारदातों से सीख के सवाल अपर टीआई बताते हैं कि बिना कुछ किये किसी को टोकना आपत्तिजनक हो जाता है कि पुलिस जीने नहीं दे रही है, कुछ वारदात होती है, उसके बाद तो हम हैं ही'

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार