सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा ऑक्सीजन अरेंजमेंट

गाजियाबाद नगर निगम की सराहनीय पहल, कॉरोना महामारी में पांचों जॉनल कार्यालयों की जाएगी ऑक्सीजन गैस रिफलिंग

@pramod kumar
  • May 6 2021 8:43PM
गाजियाबाद में नगर निगम के जोनल दफ्तरों पर ऑक्सीजन रिफिल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए गये है । रोजाना सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक ऑक्सीजन हेतु कूपन वितरित किए जाएंगे, शहर में बढ़ती डिमांड को देखते हुए कहीं भी एक जगह भीड़ न लगे इसलिए कुल पांच स्थानों पर ऑक्सीजन वितरित करने का केंद्र बनाया गया है। गाजियाबाद के सिटी जोन में होली चाइल्ड सामुदायिक केंद्र, कविनगर निर्माण विभाग, वसुंधरा सेक्टर 5, निगम वाहन पार्किंग, विजय नगर निर्माण विभाग, जोनल कार्यालय, मोहननगर जोनल कार्यालय में कोरोना संक्रमित मरीजो के परिजनों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है l ये तस्वीरें गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित नगर निगम मोहन नगर जोनल दफ्तर की हैं जहां ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफलिंग के लिए लोग रजिस्ट्रेशन कराने पहुच रहे हैं । यहां के इंचार्ज राजवीर सिंह ने बताया, कि अब लोगों को ऑक्सीजन रिफिल के लिए इधर उधर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। नगर निगम के 5 जोनल दफ्तरों पर मरीजों के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर जमा करवा सकते हैं। 36 से 48 घंटे के तय वक्त में लोगों को सिलेंडर रिफिल करवा कर वापस दे दिया जाएगा।छोटे सिलेंडर के लिए 200 रुपये फीस रखी गई है। जबकि बड़े सिलेंडर रिफिल के लिए 500 रुपये जमा करके रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाने के लिए मरीज के संबंधित दस्तावेज,और डॉक्टर की पर्ची जोनल दफ्तर तक लाना जरूरी होगा। आपको बता दें कि बीते दिनों से लगातार गाजियाबाद में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाने के लिए गैस एजेंसी के बाहर भीड़ देखी गई थी। लोगों को घंटों इंतजार के बाद भी आसानी से ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी। जिससे कई मरीजों की जान खतरे में आ रही थी। इसलिए नगर निगम ने जोनल दफ्तरों पर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाने की पहल की है। जो लोग जोनल दफ्तर पर मरीज से संबंधित दस्तावेज लेकर आ रहे हैं, उनका रजिस्ट्रेशन आसानी से हो रहा है। जहां नगर निगम की इस पहल से लोगों को बिना कतार के ऑक्सीजन उपलब्ध होगी, तो वही कालाबाजारी पर भी लगाम लगेगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार