सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

जब जेल पहुंचे DLSA के सचिव प्रवीण मिश्रा.. किया निरीक्षण, दी लीगल टर्म्स की जानकारी

बुनियादी सुविधाओं की जानकारी भी ली

Yogesh Mishra
  • Mar 7 2024 5:45PM

रायपुर, 7 मार्च 2024

छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष / न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी जी के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष अब्दुल ज़ाहिद कुरैशी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में अंतर्राष्टीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी निकेतन, महिला आश्रय गृह एवं केन्द्रीय जेल रायपुर के महिला प्रकोष्ठ में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण मिश्रा द्वारा विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

 

इस दौरान प्रवीण मिश्रा सचिव द्वारा बताया गया कि किसी संस्था को चलाने वाला या उसका नियंत्रण रखनेवाला, किसी भी व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार नहीं कर सकता है, चाहे जेलों में निरूद्ध बंदी हो या शासकीय संस्थाओं में रहनेवाला आश्रित हो। यदि किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है तो इसकी सीधी सूचना स्वयं या परिवार के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या संबंधित न्यायालय को दे सकते हैं, जिससे बंदियों एवं आश्रयगृह में रहने वाला हर भारतीय नागरिक और व्यक्तियों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

 

साथ ही साथ सचिव प्रवीण मिश्रा के द्वारा नवीन जेलों के निर्माण तथा पूर्व जेलो के विस्तार के संबंध में केंद्रीय जेल रायपुर के विस्तार किए जाने बाली निर्माणाधीन बैरकों का निरीक्षण किया गया तथा सम्मानित जेल अधीक्षक की उपस्थिति जेल नियमावली के तहत निर्माण तथा निर्माण गुणवत्ता पर जानकारी ली गई
केंद्रीय जिला महिला प्रकोष्ठ में भी सभी बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।

 

जिले के शासकीय नारी निकेतन और सखी वन स्टॉप सेन्टर का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें अधिक्षिका वंदना मिश्रा, प्रीति पांडेय उपस्थित थे। सखी वन स्टॉप सेंटर में भी औचक निरीक्षण के दौरान वहाँ घरेलू समस्याओं से पीड़ित पति-पत्नि का सचिव प्रवीण मिश्रा द्वारा सफल कॉउंसलिंग किया गया। इस निरीक्षण के दौरान आशुतोष तिवारी, रवि शुक्ला पैरालीगल वालंटियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर उपस्थित थे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार