सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कोटा को मिली 16140 कोवी शील्ड वैक्सीन

किन-किन स्थानों पर लगेगी कोटा में को वैक्सीन पढ़िए पूरी खबर

JASPREET SINGH
  • Jul 2 2021 10:47PM
कोटा को मिली कोविशील्ड की 16140 डोज, *शनिवार को 67 साइट पर लगेगा टीका* कोटा 2 जुलाई। कोविड टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को राज्य वैक्सीन स्टोर जयपुर से संभाग के चारों जिलों के लिए कोविशील्ड की कुल 80220 डोज दी गई है। इसमें कोटा जिले के लिए 16140 डोज शामिल है। बूंदी जिले के वैक्सीन वाहन से यह खेप मंगवाई गई। सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि अब शनिवार को 67 साइट पर सत्र आयोजित किये जाएगें। इनमें 18 से अधिक आयु वाले सभी श्रेणियों के लाभार्थियों को कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। सभी को ऑन ऑनस्पोट रजिस्ट्रेशन से टीका लगाया जाएगा। *यहां लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन पहली और दूसरी डोज* - शहर में न्यू मेडिकल कॉलेज, राजकीय पीजी नर्सिंग कॉलेज, आईएमए हॉल, जिला अस्पताल रामपुरा, यूसीएचसी विज्ञान नगर, भीमगंजमण्डी, दादाबाड़ी, कुन्हाड़ी, यूपीएचसी बोरखेड़ा, तलवंडी, गोविन्द नगर, पुरोहित जी की टापरी, सकतपुरा, कालातलाब, अनन्तपुरा, सूरजपोल, बापू बस्ती, छावनी, महावीर नगर, टिपटा, नान्ता, डीसीएम, भदाना, शोपिंग सेंटर, नयागांव, रानपुर, तथा ग्रामीण में सीएचसी रामगंजमण्डी, चेचट, सुकेत, मोड़क पीएचसी जुल्मी, सातलखेड़ी, लखारिया, खैराबाद, मोड़क गांव, खेड़ारूद्धा, देवलीखुर्द सीएचसी कैथून, मण्डाना पीएचसी खेड़ारसूलपुर, अरण्डखेड़ा, मवासा, मानसगांव, गोदल्याहेड़ी सीएचसी सुल्तानपुर, पीएचसी सीमलिया, गढ़ेपान, बूढ़ादीत, दीगोद, बड़ौद सीएचसी सांगोद, कनवास, पीएचसी बालूहेड़ा, बपावरकलां, धूलेट, आवां, कुन्दनपुर, कमोलर, सीएचसी इटावा, खातोली, पीएचसी पीपल्दा, अयाना, गेंता, लुहावद, ढीपरी चम्बल, रामपुरिया तथा सब सेंटर विनायका में कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। इनके अलावा 10 वर्क प्लेस षिविर भी लगाए जाएगें।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार