सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

KEDL को नोटिस जारी करने की तैयारी में न्यायालय

80% लोग अवैध लाइट का उपयोग कर रहे है, अवैध रूप से बिजली केबल्स बिछी हुई है

Jaspreet Singh
  • Sep 23 2022 10:12PM
माननीय न्यायालय में पेस सिविल शूट दावा 83/2020 में वन विभाग के अधिवक्ता द्वारा पेस किए जवाब कि अगर कोई संधीब्द वेक्ति फॉरेस्ट लैंड पर रात्रि कालीन में फालतू घूमता मिलता है तो और उसके पास ज्वलाशिल पदार्थ यहां तक उसके पास माचिस भी मिलती है तो उसको धारा 61 के तहत तीन माह की सजा और पच्चीस हज़ार के जुर्माने से दंडित किया जाता है, जवाब में फॉरेस्ट विभाग के अधिवक्ता ने जगदीश प्रसाद नायक के ऊपर आरोप लगाए कि इन लोगो ने सारी फॉरेस्ट लैंड पर अतिक्रमण कर रखे है ये लोग दोषी है, जवाब में जगदीश नायक ने पेस की अपील बताया श्रीमान माननीय न्यायलय ने 2015 जब क्रेशर बस्ती और barda बस्ती में कुल 465 परिवार अतिक्रमण कर निवास करते थे, माननीय न्यायालय ने आदेश पारित किए सबका सर्वे कर शेष भूमि को अपने कब्जे में ले फॉरेस्ट, और सरकारी भूमि को बचाए, नायक ने प्रार्थना पत्र में लिखा कि उक्त समय दो हज़ार बीघा भूमि खाली पड़ी थी लेकिन माननीय न्यायालय के आदेशों की कोई पालना नहीं की और आज 465 मकानों के अलावा फॉरेस्ट लैंड जो बेशकीमती भूमि है पर 18 हज़ार अवैध मकान दुकान कारखाने तो बन ही गए वही सो से ज्यादा वाटर पंप अवैध लाइट से चल रहे है कारखाने वेल्डिंग कारखाने चल रहे है नायक ने लिखा कि पूरी बस्ती में 80% लोग अवैध लाइट का उपयोग कर रहे है, अवैध रूप से बिजली केबल्स बिछी हुई है नायक ने निवेदन किया कि धारा 61 के अनुसार दोषी में नहीं क्यों कि उक्त बस्ती का ना तो में निवासी ना मेरा कोई प्लाट या मकान , ये दावा उजड़ते पर्यावरण और सरकारी संपत्ति को बचाने के लिए पेस किया गया है , न्यालय से मोका ए कमिश्नर नियुक्त करने की अपील लगाई , और बताया कि वन विभाग की इस भूमि पर 18 हज़ार मकान 18 हज़ार गैस सिलेंडर वही लाइट के ट्रांसफार्मर लगे हुए है जो कानून विरुद्ध है, नायक ने प्रार्थना की कि इन अवैध कनेक्शन से चलने वाले भारी लाइट यंत्र किसी दिन बस्ती में बड़ा हादसा करेगा जिससे बडी जन हानि तो होगी ही साथ में आस पास अन्नतपुरा तालाब गांव तक लगे ट्रांसफार्मर सारे ब्लास्ट हो सकते है क्यों की इतने सारे हेवी यंत्र बिना कनेक्शन के चलना कोटा में बड़ा हादसा कर सकता है, इस पर विशेष फोकस किया जाना अति आवश्यक, न्यायालय अपील पर सुनवाई के लिए अक्टूबर में सुनवाई करने के आदेश, ⁰ट्रांसफार्मर है के लिए के डी एल को नोटिस जारी करने की तैयारी में न्यायालय

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार