सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

#मेरठ कैश कॉलेज @मेरठ के सहयोग मेदान्ता अस्पताल गुरुग्राम के वरिष्ठ एवम अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विनेश माथुर - डायरेक्टर हड्डी रोग विभाग मेदान्ता ने फिजियोथेरेपी छात्रो के साथ अपने अनुभव साझा किए

#मेरठ कैश कॉलेज @ मेरठ के सहयोग मेदान्ता अस्पताल गुरुग्राम के वरिष्ठ एवम अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विनेश माथुर - डायरेक्टर हड्डी रोग विभाग मेदान्ता ने फिजियोथेरेपी छात्रो के साथ अपने अनुभव साझा किए

मनीष शर्मा रिपोर्ट जिला मेरठ
  • Oct 6 2023 8:46AM
मेरठ कैश कॉलेज मेरठ के सहयोग से मेदान्ता अस्पताल गुरुग्राम के वरिष्ठ एवम अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विनेश माथुर - डायरेक्टर हड्डी रोग विभाग मेदान्ता ने फिजियोथेरेपी छात्रो के साथ अपने अनुभव साझा किए। डॉ विनेश माथुर ने बताया कि स्पाइन में होने वाली आम समस्या जैसे कि गलत पॉस्चर, गलत खान-पान से होने वाली शारिरिक और रीढ़ की हड्डी की समस्या - low Back Pain, डिस्क, Vertebral प्रॉब्लम, पैदाइशी समस्या जैसे कि कूबड़ निकलना आदि की जटिल समस्याओं के इलाज हेतु स्पाइन स्पाइन सर्जरी में की गई नाइ तकनीक एवम विधा, जिसके लिए डॉ विनेश माथुर ने विदेशो में जाकर परीक्षण प्राप्त किया और पिछले 15 सालों में मेदान्ता अस्पताल में ऑथोर्पेडिक स्पाइन कज जटिल समस्या की सर्जरी में कार्यरत है। डॉ माथुर ने लगभग 6000 से ज्यादा स्पाइन की समस्या से ग्रसित मरीज़ों को सफल और सुरक्षित जीवन प्रदान किया है। मेदान्ता और डॉ माथुर पिछले कई सालों से नाइ तकनीको के विषय में भारत के विभिन्न मेडिकल कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज में जाकर पढ़ाने और इस तकनीक की जानकारी के विषय में अवगत कराने हेतु प्रयासरत है। मेदान्ता के हड्डी रोग विभाग में 3500 से ज्यादा सर्जरी प्रतिवर्ष की जाती है जिसमे स्पाइन और उससे जुड़े फ्रैक्चर से सम्बंधित सर्जरी सुरक्षित तरीके से की जाती है। मेदान्ता ऑर्थोपेडिक के अंतर्गत मेदान्ता फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा रोबोटिक फिजियोथेरेपी मशीन लगाई गई है जिसमें लकवे के मरीज़ों को अत्यंत लाभ प्राप्त हुआ है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार