सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

आखिर क्यों नही थम रहा है 18 साल पहले हुए राजू पाल हत्याकांड का मामला ?

अतीक ने बड़ी साजिश रचते हुए प्रयागराज स्थित धूमनगंज क्षेत्र में सरेआम राजू पाल को गोलियों से छलनी करते हुए मार दिया. और अभी 18 साल बाद भी लगभग वही दृश्य फिर अतीक अहमद ने बड़ी साजिश रचते हुए द्वारा दोहराया प्रयागराज में उसी जगह जहाँ राजू पाल की हत्या की गई थी.

Kapil Pal
  • Mar 15 2023 10:51AM

बात 18 साल पहले की है राजू पाल और उनकी पत्नी बीएसपी पार्टी में थी. 2005 में राजू पाल बीएसपी के टिकट से पश्चिम प्रयागराज से खड़े हुए थे और उनके सामने अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद खड़े हुए थे लेकिन किस्मत को कुछ ओर ही मंजूर था.

राजू पाल पहली बार पश्चिम प्रयागराज से बड़ा उलटफेर करते हुए जीत गए. और यह बात अतीक और उसके भाई अशरफ को हजम नही हो रही थी. उस समय राजू पाल की शादी को सिर्फ 9 दिन ही हुए थे और अतीक अहमद ने अपने गुर्गों को राजू पाल के पीछे लगा दिया और फिर क्या था.

अतीक ने बड़ी साजिश रचते हुए प्रयागराज स्थित धूमनगंज क्षेत्र में सरेआम राजू पाल को गोलियों से छलनी करते हुए मार दिया. और अभी 18 साल बाद भी लगभग वही दृश्य फिर अतीक अहमद ने बड़ी साजिश रचते हुए द्वारा दोहराया प्रयागराज में उसी जगह जहाँ राजू पाल की हत्या की गई थी.

वही उनके मुख्य गवाह उमेश पाल की भी हत्या कर दी गई. जब उमेश पाल की हत्या की गई थी तब पुराने लोगो को लगा रहा था की वही मंजर द्वारा आंखो के सामने घूम रहा है. इस बार गोलियों के साथ – साथ बम का भी हमले में इस्तेमाल किया गया. जब राजू पाल 2005 में पश्चिम प्रयागराज से विधायक बने थे तो उनके दुश्मन अपनी यह हार पचा नही पा रहे थे.

अतीक और अशरफ राजू पाल को अपना दुश्मन मान बैठे थे.  जिस वक्त राजू पाल कि हत्या की गई थी उस समय राजू पाल अपनी क्वालिस गाड़ी चल रहे थे. राजू के साथ उनके दोस्त की पत्नी भी बैठी थी और उनके साथ उनके समर्थकों की एक स्कॉर्पियो भी थी. 

राजू की गाड़ी के पिछे अतीक के गुर्गो की गाड़ी थी थोड़ी दूर जा कर अतीक के गुर्गो ने राजू पाल को घेर लिया और देखते ही देखते राजू पाल की छाती गोलियों को छलनी कर दिया. बताया जाता है कि राजू पाल पर हत्या करने वाले वालों की संख्या दो दर्जन से ज्यादा लोगो की थी. इसके बाद वहाँ मौजूद लोग राजू पाल को अस्पताल ले जा रहे थे हमलावरों को लगा की राजू पाल कहीं बच न जाएं तो हमलावरों ने टेंपों का पीछे कर फारयिंग कर दी. अस्पताल तक पहुँचते पहुँचते राजू पाल की मौत हो गई राजू के साथ अन्य दो लोग भी मारे गए. 





 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार