सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

COVID-19 LIVE Updates: देश में 2 लाख के पार हुए कोरोना के मामले

कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5598 हो गया है. 97581 एक्टिव मामले हैं यानी इनका इलाज चल रहा है.

Abhishek Lohia
  • Jun 2 2020 10:08AM

देश में कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित  मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख के करीब हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक,  देश में कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,98706 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 8171 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 204 लोगों की मौत हुई है. अब तक 95 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. 

कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5598 हो गया है. 97581 एक्टिव मामले हैं यानी इनका इलाज चल रहा है. राहत की बात यह है कि देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर में सुधार हो रहा है. वर्तमान में यह 48.07 प्रतिशत है. डेथ रेट में धीरे-धीरे कमी आ रही है. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 70 हजार हो गई है. 30 हजार लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. तमिलनाडु में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. प्रदेश में कोविड रोगियों की संख्या 23,495 हो गई है.   

भारत अब अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद विश्व में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित सातवां देश है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 15 अप्रैल तक 11.42 प्रतिशत थी जो तीन मई तक बढ़कर 26.59 प्रतिशत हो गई. 18 मई तक यह 38.29 प्रतिशत हो गई.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार