सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

मोदी कैबिनेट विस्तार से पहले बदले गए कई राज्यों के राज्यपाल.. मंत्री थावरचन्द्र गहलोत को भेजा गया कर्नाटक

थावरचन्द्र गहलोत को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है लेकिन अब उन्हें दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसके अलावा कई और राज्यों के राज्यपाल भी बदले गए हैं.

Abhay Pratap
  • Jul 6 2021 12:40PM

मोदी कैबिनेट विस्तार से पहले कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए हैं, वहीं नए राज्यपाल की नियुक्ति भी की गई है. एक नाम इसमें चौकाने वाला है वो है केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का. उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्ति किया गया है. वहीं बंदारू दत्तात्रेय अब हरियाणा के राज्यपाल होंगे. मंगलवार दोपहर राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से इस बारे में सूचना जारी की गई है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाओं इन दिनों जोरों पर हैं. चर्चा हैं कि इस कैबिनेट विस्‍तार में एक से अधिक मंत्रालय का काम संभाल रहे मंत्रियों के काम का बोझ कम किया जाएगा. मंत्रिमंडल में नए चेहरों को स्‍थान दिया जाएगा जबकि अच्‍छा प्रदर्शन नहीं दे रहे कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है. अपने दूसरे कार्यकाल में PM नरेंद्र मोदी पहली बार मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रहे हैं, तो वह अगले वर्ष पांच राज्यों में होने जा रहे चुनाव तथा वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ज़रूर ध्यान में रखेंगे.

कैबिनेट विस्तार से पहले कुछ राज्यपालों का हुआ ट्रांसफर, तीन नयी नियुक्ति

- पी.एस. मिजोरम के राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई का तबादला कर उन्हें गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
- हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है.
- त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को झारखंड के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है.
- कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में थावरचंद गहलोत को नियुक्त किया गया है.
- हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का तबादला कर उन्हें हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
- डॉ. हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है. 
- मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गयी है.
- राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.


 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार